सीएम और केंद्रीय राजमार्ग मंत्री 23 अगस्त को करेंगे लोकार्पण
longest flyover in MP:मध्य प्रदेश के जबलपुर में सबसे बड़ा फ्लाईओवर बन कर तैयार है इसके बनने से अब जबलपुर को जाम के निजात मिलेगा इसका लोकार्पण करने के लिए 23 अगस्त को मुख्यमंत्री मोहन यादव और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे ।
सात मिनट में तय होगी 45 मिनट की दूरी
इस फ्लाईओवर के शुरू होने से मदन मोहन से दमोह नाका तक की 45 मिनट की दूरी महज 7 से 8 मिनट में तय होगी ।
रेल लाइन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज
इस फ्लाईओवर की खासियत यह है कि इसमें रेलवे लाइन के ऊपर देश का सबसे लंबा सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज बनाया गया है, जिसकी लंबाई 385 मीटर है। यह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसकी कुल लंबाई 7 किमी के आसपास है ।
1100 करोड़ की लागत से हुआ तैयार, पहले अनुमान 800 करोड़ का था
फ्लाईओवर निर्माण की शुरुआत 2019 में हुई थी, जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका भूमिपूजन किया था। शुरुआती लागत में करीब 800 करोड़ रुपए अनुमान था, जो बढ़कर अब 1100 करोड़ रुपए हो गई है। यह पहली बार है जब सेंट्रल रोड फंड (CRF) से इतनी बड़ी राशि किसी फ्लाईओवर के लिए दी गई।

ग्रीन स्पेस का रखा गया विशेष ध्यान
शहर के पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन स्पेस को स्थान दिया गया है। फ्लाईओवर के नीचे 50 हजार पौधे लगाए गए हैं, जिससे शहरी क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी। साथ ही यहां बास्केटबॉल कोर्ट और एक पार्क भी बनाया गया है, जो स्थानीय लोगों के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा।
पहले चरण का उद्घाटन हो चुका है 2023 में
फ्लाईओवर का पूरा निर्माण भले ही 2025 में पूरा हुआ, लेकिन इसका एक हिस्सा 27 सितंबर 2023 को विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा चुका था जिसे जनता के लिए खोल दिया गया था। इससे छोटी लाइन से गुलाटी पेट्रोल पंप तक की यात्रा आसान हो गई थी।
गुणवत्ता पर उठ चुके है सवाल
करीब सात महीने पहले निर्माण के दौरान रोटरी क्षेत्र में फ्लाईओवर की ऊपरी सतह में दरारें आ गई थीं। इसके बाद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय जांच दल भोपाल से बुलाया गया था। दल ने तकनीकी जांच कर दरारों के कारणों की समीक्षा की थी।
अन्य प्रमुख फ्लाईओवर
- भोपाल: ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज (648 मीटर, लागत 18 करोड़)
- डॉ. भीमराव अंबेडकर फ्लाईओवर (2.9 किमी, लागत 154 करोड़)
- इंदौर: चार फ्लाईओवर एक साथ (222.25 करोड़ की लागत)
देश का सबसे लंबा फ्लाईओवर
longest flyover in MP:हालांकि जबलपुर का फ्लाईओवर मप्र का सबसे लंबा है, लेकिन भारत का सबसे लंबा फ्लाईओवर हैदराबाद का विश्वेश्वरैया फ्लाईओवर है, जिसकी लंबाई 11.6 किलोमीटर है।
