
बकरा चोरी

व्यापारी बनकर आए थे चोर
Jabalpur Gang came day disguised: जबलपुर में बकरा-बकरीचोरी की हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है. यहां चोर एक गांव से 16 बकरे-बकरी चोरी कर ले गए, जिनकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
व्यापारी बनकर आए थे चोर
जबलपुर में बकरा चोर गैंग के सदस्य पहले व्यापारी बनकर इलाके की रेकी करते हैं, फिर मौका पाकर जानवरों को चोरी कर ले जाते हैं. ऐसा ही नया मामला जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां बकरा चोर गैंग 16 बकरे-बकरियों को चोरी कर ले गए. इनमें 30 हजार रुपये कीमत का ‘सुल्तान’ भी शामिल है.
चरगवां के रिखवारी झिरिया की घटना
बकरा चोर गैंग जबलपुर के चरगवां के रिखवारी झिरिया निवासी गणेश प्रसाद चक्रवर्ती के 16 बकरे चोरी कर ले गए. इनकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस में शिकायत दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित गणेश प्रसाद का परिवार बकरा-बकरी पालन से ही अपनी जीविका चलाता है.
चोरी कर ले गए 16 बकरा-बकरी(Jabalpur Gang came day disguised)
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने परिजनों के इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल गया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रात में मौका पाकर उनके बकरे-बकरियों को मालवाहक वाहन में भरकर चुरा लिया. चोरी गए बकरे-बकरियों की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है.
Read More:- Chandra Grahan 2025 : होली के दिन चंद्र ग्रहण, 4 राशियों को करेगा प्रभावित
30 हजार का ‘सुल्तान’ भी ले गए
पीड़ित ने बताया कि घटना से दो दिन पहले कुछ व्यापारी इलाके में बकरे खरीदने आए थे. उन्होंने पीड़ित के एक खास बकरे ‘सुल्तान’ की कीमत 25 हजार रुपये लगाई थी, लेकिन सौदा नहीं हुआ. ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि इस चोरी में कोई गिरोह शामिल हो सकता है, जो त्योहारों से पहले बकरे चोरी कर उन्हें ऊंचे दामों में बेचता है.चरगवां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ईद से पहले एक्टिव हुआ गैंग
Jabalpur Gang came day disguised: जांच में यह एक गिरोह का काम लग रहा है, जो सुनियोजित तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहा है. उनके पास इस तरह की ओर भी शिकायत आई हैं, जिसे गंभीरता से लिया है. होली और ईद से पहले हुई इस घटना से बकरी पालकों में दहशत फैल गई है.