jabalpur brother sister: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने शातिर चोर भाई-बहनों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.खास बात ये है कि भाई चोरी की वारदात को अंजाम देता था और बहन उस चोरी के सामन को बेचती थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से दस लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं।
jabalpur brother sister: सूने घरों को बनाते थे निशाना
ASP आयुष गुप्ता ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया.कि गोहलपुर थानान्तर्गत अमखेरा खेरमाई मंदिर के समीप निवासी मनीषा कुशवाहा तथा त्रिमूर्ति नगर अम्बेडकर कॉलोनी निवासी शिवांश दुबे के सूने घर में चोरी की वारदात घटित हुई थी। अज्ञात चोर ने जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोर के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी थी।
सूने घर को बनाते थे निशाना
पुलिस ने जांच के बाद संदेह के आधार पर गढ़ा निवासी पीयूष उर्फ चिंटू अहिरवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उसने पूछताछ पर अम्बेडकर कॉलोनी त्रिमूर्ति नगर एवं अमखेरा सहित थाना तिलवारा अंतर्गत एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी युवक ने बताया कि उसने चोरी का माल अपनी बहन पूजा चौधरी निवासी रियान स्कूल के पास त्रिमूर्ति नगर को दिए थे। जिसने उसने संजय साहू, मनीषा साहू साहू तथा शिवांशु साहू निवासी मछली मार्केट दक्षिण मिलौनीगंज को चोरी के जेवरात ढाई लाख रुपये में बेच दिए हैं।
दो महिला समेत 5 गिरफ्तार
पुलिस ने दो महिला सहित पांच आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल क्रमांक एमपी 20 जेडपी 6857 तथा चुराए हुए जेवरों को बेचने से मिले रुपयों से खरीदे हुए टीवी, फ्रिज तथा दस लाख रुपये मूल्य के चुराये हुए जेवरात जब्त किए। पांच आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
Read More:- MP Weather: MP में कड़ाके की ठंड प्रदेश के 21 जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट
