शादी में बतौर गिफ्ट में मिली थी बकरी
शादी में गिफ्ट मिली एक बकरी एक परिवार का जीवन इस कदर संवार देगी, किसी ने सोचा नहीं होगा. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अब ‘जानू’ इंसानों से ज्यादा फेमस हो रही है. और हो भी क्यों ना, जानू नाम की बकरी एक परिवार को रोजी-रोटी देकर पाल जो रही है.
शादी की गिफ्ट ने सवारा परिवार
कहने को तो पातोंडा क्षेत्र में रहने वाले राजू और उनकी पत्नी नूरजहां जानू को पालते हैं, पर सही मायने में जानू उनका परिवार पाल रही है. जानू नाम की इस बकरी की कहानी काफी दिलचस्प है, जो राजू और नूरजहां की जिंदगी में एक वरदान बनकर आई.
जानू ऐसे संवारा पूरा परिवार
शादी के समय नूरजहां को गिफ्ट में यह बकरी मिली थी, जो आज पूरे परिवार की कमाई और खुशियों की अहम वजह बन गई है. नूरजहां बताती हैं, ” शादी के कुछ समय बाद ही ‘जानू’ ने बच्चों को जन्म देना शुरू कर दिया था.हर साल चार बच्चे देने वाली इस बकरी ने अब तक 40 से अधिक बकरे-बकरियों को जन्म दिया है.” आज भी जानू के 40 बच्चे उनके पास हैं और यह सिलसिला थमा नहीं है. परिवार के मुताबिक, हर साल इन बकरों की बिक्री से 50 से 60 हजार रुपए की आय होती है, जिससे उनका जीवन बेहतर हुआ है.
बकरी नहीं वरदान है
जानू को अब परिवार का सदस्य ही नहीं, बल्कि एक वरदान माना जाता है. राजू की मां सबीरा बी कहती हैं, ” मेरी बहू को दहेज में जो बकरी मिली थी, हमने उसे प्यार और देखभाल से पाला. वह आज पूरे परिवार की पूंजी बन गई है. हम रोज उसे चराने ले जाते हैं और घर पर भी खास ध्यान रखते हैं. इस बकरी के बच्चों की संख्या अब इतनी हो गई है कि परिवार ने कोई और बकरी खरीदने की जरूरत ही नहीं समझी. सारे बकरे-बकरियां उसी एक जानू की संतान हैं.
पूरे गांव में फेमस है जानू
सबीरा बी कहती हैं कि यह बकरी न सिर्फ परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग कर रही है, बल्कि अब गांव की भी प्रिय बन गई है. गांव के लोग भी उसे चारा-पानी देने आते हैं और उसे स्नेहपूर्वक ” बुजुर्ग बकरी ” कहते हैं. अब जबकि जानू की उम्र लगभग 20 वर्ष हो चुकी है, बकरी मालिक नूरजहां कहती हैं, ” जानू ने हमें सिर्फ बकरियां नहीं दीं, उसने हमें आत्मनिर्भर बनाया, मुश्किल वक्त में सहारा दिया और परिवार को एकजुट रखा.”
Raed More:- अब चैटजीपीटी से सीधे खरीदारी: शॉपिफाई के साथ नया इंटीग्रेश
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:-Expose हुआ हवस का पर्चेबाज़ बाबा ! देखे NATION MIRROR की पूरी रिपोर्ट
