इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री बम धमकी: मध्य प्रदेश के इटारसी स्थित रक्षा मंत्रालय के अधीन आयुध निर्माणी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी फैक्ट्री के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई है। बीते आठ महीनों में यह दूसरी बार है जब इस तरह की धमकी सामने आई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री बम धमकी: मेल वेरिफाई कर रहे, सुरक्षा बढ़ाई–एसपी
एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की जांच की जा रही है। उसे वेरिफाई किया जा रहा है कि यह कहां से आया है। एहतियात के तौर पर बम स्क्वॉड और अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है। फैक्ट्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री बम धमकी: लोकल टीम VIP ड्यूटी में, छिंदवाड़ा से बुलाया स्क्वॉड
धमकी मिलने के बाद सबसे बड़ी दिक्कत बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) को लेकर हुई। सूत्रों के मुताबिक, नर्मदापुरम की एक टीम सीएम और जेपी नड्डा के बैतूल दौरे की सुरक्षा में गई है। दूसरी टीम ग्वालियर और तीसरी बुरहानपुर गई है। लोकल टीम उपलब्ध न होने के कारण आनन-फानन में छिंदवाड़ा से बम स्क्वॉड को बुलाया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
सोमवार रात प्राप्त ई-मेल के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल जिला पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा ने धमकी भरे मेल की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इससे पहले 17 अप्रैल को भी इसी तरह का ई-मेल आया था, जो जांच में फर्जी पाया गया था।
ईमेल वेरिफाई कर रही पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 0FI को देर रात धमकी भरा मेल आया था। सुबह फैक्ट्री प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मेल की सत्यता की जांच कर रही है। इस सूचना के बाद नर्मदापुरम के एसपी इटारसी पहुंच गए हैं।एसपी साईं कृष्णा थोट ने कहा कि ईमेल को वेरिफाई किया जा रहा है। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि करीब चार महीने पहले भी OFI को इस तरह की धमकी भरा मेल मिला था। OFI में देश का प्रमुख आयुध कारखाना है।
परिसर हाई अलर्ट पर
सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील इस आयुध निर्माणी में भारतीय सेना के लिए अत्याधुनिक हथियारों का निर्माण किया जाता है। धमकी के बाद परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रामपुर, पथरौटा, इटारसी समेत आसपास के थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है।
बम निरोधक दस्ते को बुलाया
एएसपी अभिषेक राजन के नेतृत्व में सुरक्षा बल और फैक्ट्री प्रबंधन के अधिकारी परिसर के हर कोने की सघन तलाशी ले रहे हैं। बम निरोधक दस्ते को भी अलर्ट किया गया है। फिलहाल उपलब्ध टीमें अन्य स्थानों पर तैनात होने के कारण छिंदवाड़ा जिले से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।
