अमेरिकी सैटेलाइट का सफल लॉन्च: आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ISRO ने 24 दिसंबर बुधवार की सुबह LVM3-M6 रॉकेट से 6100 किलो का अमेरिकी सैटेलाइट का सफल लॉन्च किया, जिसका पूरा नाम ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ है।
बता दें कि यह अब तक का सबसे भारी उपग्रह अमेरिकी अंतरिक्ष यान ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ है, जिसे सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किया गया है। इसका वैश्विक वाणिज्यिक प्रक्षेपण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अनुसार, यह लगभग 43.5 मीटर ऊंचे और 640 टन वजनी LVM3-M6 रॉकेट से दूसरे लॉन्च पैड से उड़ान भरी।
लॉन्च के 15 मिनट बाद ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ रॉकेट से अलग होकर लगभग 520 KM ऊपर लो अर्थ ऑर्बिट में सफलता पूर्वक स्थापित हो गया।

अमेरिकी सैटेलाइट का सफल लॉन्च: क्या है इस लॉन्च का लक्ष्य?
इस लॉन्चिंग को ISRO के चेयरमैन वी. नारायणन ने देश की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया । यह एक ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 नेक्स्ट-जेन कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, इस सैटेलाइट के लॉन्च करने का मकसद स्मार्टफोन तक सीधे हाई स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाया जा सके। इससे पृथ्वी पर आप कही भी हो वहां से 4G और 5G वाइस कॉल, वीडियो कॉल , मैसेज करना, लाइव स्ट्रीमिंग करना आसान हो सकेगा। यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL)जो कि ISRO का कॉमर्शियल ब्रांच है और ये अमेरिका स्थित AST स्पेसमोबाइल (AST एंड साइंस, LLC) के साथ कॉमर्शियल सौमझौता का हिस्सा है।
अमेरिकी सैटेलाइट का सफल लॉन्च: PM मोदी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी ने इस सैटेलाइट के लॉन्च का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि-
“भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि…
सफल एलवीएम3-एम6 प्रक्षेपण, जिसने भारत की धरती से अब तक का सबसे भारी उपग्रह, अमेरिकी अंतरिक्ष यान ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 को उसकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया, भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है।
यह भारत की भारी-भरकम प्रक्षेपण क्षमता को मजबूत करता है और वैश्विक वाणिज्यिक प्रक्षेपण बाजार में हमारी बढ़ती भूमिका को सुदृढ़ करता है।
यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारे प्रयासों का भी प्रतीक है। हमारे मेहनती अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को हार्दिक बधाई।”
CM मोहन ने भी वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर अमेरिकी सैटेलाइट लॉन्च वीडियो को शेयर कर लिखा कि-” अंतरिक्ष में ‘नए भारत’ का लहराता परचम!
@isro
ने LVM3-M6 रॉकेट के माध्यम से Blue Bird Block-2 स्पेसक्राफ्ट का सफल प्रक्षेपण कर भारत की वैज्ञानिक क्षमता, कौशल और आत्मविश्वास का एक बार पुनः विश्व से परिचय कराया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इसरो की पूरी टीम को हार्दिक बधाई।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आज अंतरिक्ष महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।”
अंतरिक्ष में ‘नए भारत’ का लहराता परचम!@isro ने LVM3-M6 रॉकेट के माध्यम से Blue Bird Block-2 स्पेसक्राफ्ट का सफल प्रक्षेपण कर भारत की वैज्ञानिक क्षमता, कौशल और आत्मविश्वास का एक बार पुनः विश्व से परिचय कराया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इसरो की पूरी टीम को हार्दिक बधाई।… pic.twitter.com/y758kLoeNh
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 24, 2025
