israel kills hamas deputy chief: गाजा सिटी से एक बार फिर जंग की आग भड़काने वाली खबर आई है इजराइल ने दावा किया है कि उसने हमास के नंबर-2 चीफ और वरिष्ठ कमांडर राएद सईद को मार गिराया है। इजराइली सेना (IDF) के मुताबिक शनिवार को गाजा सिटी में एक कार को निशाना बनाकर सटीक एयरस्ट्राइक की गई हालांकि, हमास ने अब तक राएद सईद की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

कौन था राएद सईद
इजराइली दावे के मुताबिक राएद सईद हमास की अल-कासिम ब्रिगेड का सीनियर कमांडर था हथियार निर्माण नेटवर्क का प्रमुख माना जाता था अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हुए हमलों की साजिश में शामिल था हमास सूत्रों का कहना है कि वह गाजा सिटी बटालियन का पूर्व प्रमुख भी रह चुका है।
सीजफायर के बावजूद गतिविधियों का आरोप
इजराइल का आरोप है कि राएद सईद सीजफायर के बाद भी हमास की सैन्य ताकत दोबारा खड़ी कर रहा था हथियार निर्माण और तस्करी में सक्रिय था IDF के अनुसार यह सीजफायर समझौते का सीधा उल्लंघन था
हमले के पीछे की वजह
यह एयरस्ट्राइक उस घटना के बाद की गई जब हमास के एक हमले में दो इजराइली सैनिक घायल हो गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने सईद को निशाना बनाने का आदेश दिया। नेतन्याहू ने बयान में कहा कि
हमने अपने सैनिकों की मौत का बदला ले लिया है।
IDF का दावा: पुख्ता खुफिया जानकारी
इजराइली सेना ने कहा कि उन्हें रियल-टाइम इंटेलिजेंस मिली थी कि राएद सईद गाजा सिटी के पश्चिमी इलाके में सफर कर रहा है IDF के मुताबिक मौका गंवाने से पहले तुरंत कार्रवाई की गई। राएद पिछले दो साल से हमास की सुरंगों में छिपकर रह रहा था.
हमास का पलटवार
हमास ने सईद की मौत पर चुप्पी साध रखी है संगठन का कहना है कि इजराइली ड्रोन ने एक सिविलियन गाड़ी को निशाना बनाया. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस हमले में 5 लोगों की मौत और 25 लोग घायल हुए हैं ,
सीजफायर के बाद भी हमले जारी
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा प्रशासन का दावा है कि यह हमला अक्टूबर 2025 के सीजफायर का उल्लंघन है। सीजफायर के बाद से इजराइल ने 800 से ज्यादा हमले किए कम से कम 386 लोगों की मौत हुई यह सीजफायर अमेरिका और उसके सहयोगियों की मध्यस्थता से हुआ था।
