
पिछले कई महिनों से इजराइल और फिलीस्तीन की जंग जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर All Eyes On Rafah ट्रेंड कर लगा। इस ट्रेंड का अब इजराइल ने काउंटर किया है।

‘Where were your eyes on October 7’
Israel Hamas War Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में, इजराइली प्रधानमंत्री की सरकार ने लिखा, ‘Where were your eyes on October 7’, मतलब‘7 अक्टूबर को आपकी आंखें कहां थीं’। इस पोस्ट के साथ एक ईमेज भी शेयर की है। तस्वीर में हमास के एक आतंकवादी को एक बच्चे के सामने खड़ा दिखाया गया है और कहा गया है ‘हम 7 अक्टूबर के बारे में बात करना कभी बंद नहीं करेंगे। हम बंधकों के लिए लड़ना कभी बंद नहीं करेंगे।
Israel Hamas War Update: दरअसल 7 अक्टुबर वो तारीख है जब हमास के आतंकवादियों ने इजराइल में हमला कर दिया था, हमले में करीब 1,160 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकवादियों ने करीब 250 लोगों को बंधक बनाया। जिसमें एक महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बार इजराइल और हमास के बीच जंग शुरु हो गई। इजराइल ने जब फिलीस्तीन पर हमला किया तो All Eyes on Rafah ट्रेंड करने लगा. तो इजराइल ने सवाल करते हुए कहा की 7 अक्टुबर को आपकी आंखे कहा थी। उस वक्त तो किसी ने स्टोरी नहीं डाली।

Israel Hamas War Update: कश्मीरियों पर तो बात नहीं की
दोनों देशों की जंग के बीच इस तरह इंडियन सेलिब्रिटी का स्टोरी डालना हिंदुस्तान में मुद्दा बन गया। ट्रेंड को देखते हुए सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा की रफाह में हुए हमले की हिंदुस्तानी इतनी आलोचना कर रहे है। या लोग उस वक्त कहा थे, जब कश्मीरियों पर हमला किया गया उन्हें मारा गया। तब तो किसी सेलिब्रिटी ने ऐसे कश्मीरियों को सपोर्ट नहीं किया। सोशल मीडिया पर एक ग्रुप का या भी कहना है की जितने भी एक्टर्स ने स्टोरी डाली है, उन्हें इसका पैसा मिला है। इस बात में कीतनी सच्चाई है ये तो नहीं पता पर सोशल मीडिया पर युजर्स अपने-अपने मतों को लेकर आपस में भिड़े हुए है।