
पहले सीज फायर का प्रस्ताव, फिर भीषण जंग की धमकी…
Israel Gaza War: इजराइल ने फिरे से गाजा में हमले शुरू कर दिए हैं, इससे पहले दोनों के बीच युद्ध विराम की बात चल रही थी, अमेरिका ने ही शांति प्रस्ताव रखा था. लेकिन अचानक इजराइल में हमला कर दिया.

Israel Gaza War: ताजा हमले में 11 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हवाई हमले मध्य और दक्षिणी गाजा में किए गए. मंगलवार को भी हमलों में 19 लोगों की मौत हो गई है। करीब आठ महीनों से जारी लड़ाई को बंद करने की अंतरराष्ट्रीय अपील के बाद इस्राइल ने हमले और तेज कर दिए हैं।
Read More- Israel Gaza War: इजराइल के हमले में फिर 11 लोगों की मौत, कब रुकेगा मौत का तांडव
Russia Ukraine War
फिलिस्तीनी सरकार के मुताबिक अल- बुरीज और अल-मगाजी के शरणार्थी शिविरों और मध्य गाजा के दीर-अल-बलाह शहर पर हवाई हमलों में 17 लोग चपेट में आए हैं, इनकी मौत हो गई। वहीं रफा में 2 पुलिसकर्मी भी मारे गए।
Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
स्लोवेनिया ने भी फिलस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी
Russia Ukraine War: स्लोवेनिया ने फिलस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है। इसके पहले स्पेन, आयरलैंड और नार्वे फलस्तीन को मान्यता दे चुके हैं। ऐसा करने का मकसद इस्राइल के युद्ध बंद करने के लिए दबाव बनाना है।
हमास ने कहा सीजफायर नहीं रुकेगा
हमास ने ताजा बयान देते हुए कहा कि जब इस्राइल स्पष्ट रूप से युद्ध विराम नहीं चाहता इसलिए जबतक वह अपनी सेनाओं को वापस नहीं ले जाता, तब लड़ाई जारी रहेगी।
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने दागी अमेरिकी मिसाइल, रूस के अंदर हमला
Israel Gaza War: अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्ध विराम का प्रस्ताव
Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने युद्ध रोकने तीन चरणों का एक प्रस्ताव दिया था, जिसमें इस्राइली सेना 6 हफ्ते के लिए आबादी वाली जगह से हटने, सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों को छोड़ना शामिल था।