Israel Gaza Map: इजराइल ने गाजा पट्टी के 50% से ज्यादा इलाके पर कब्जा करके उसे अपनी ‘सुरक्षा क्षेत्र’ घोषित कर दिया है। इजराइली सेना प्रमुख ऐयाल जमीर ने सोमवार को गाजा में तैनात सैनिकों से बात करते हुए कहा कि सीजफायर प्लान में खींची गई ‘येलो लाइन’ अब नई बॉर्डर के रूप में मानी जाएगी, और सेना इससे पीछे नहीं हटेगी।
जमीर ने स्पष्ट किया कि इजराइल अपनी मौजूदा सैन्य पोजिशन नहीं छोड़ेगा। इन पोजिशन्स की वजह से अब इजराइल गाजा के आधे से ज्यादा हिस्से पर नियंत्रण रख रहा है। इनमें गाजा की ज्यादातर खेती योग्य जमीन और मिस्र से जुड़ा राफा बॉर्डर क्रॉसिंग शामिल है। इजराइली सरकार ने सेना प्रमुख के बयान पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की। एक अधिकारी ने कहा कि सेना सीजफायर की शर्तों के अनुसार तैनात है, और आरोप लगाया कि हमास ही इसे तोड़ रहा है।
Israel Gaza Map: गाजा को दो हिस्सों में बांटने की अमेरिका की योजना
अमेरिका के ट्रम्प सीजफायर प्लान के तहत गाजा पट्टी को दो अलग हिस्सों में बांटा जाएगा।
ग्रीन जोन – इस क्षेत्र पर इजराइली सेना और अंतरराष्ट्रीय बल (ISF) का नियंत्रण होगा। यहाँ सुरक्षा के साथ री-डेवलपमेंट का काम होगा। शुरुआत में कुछ सौ सैनिक तैनात होंगे, बाद में संख्या बढ़ाकर 20,000 तक की जा सकती है। ग्रीन जोन से बाहर जाने की अनुमति किसी विदेशी सेना को नहीं होगी।
रेड जोन – फिलिस्तीनी आबादी वाला यह हिस्सा फिलहाल खंडहर जैसा रहेगा। यहां कोई री-डेवलपमेंट नहीं होगा। हिंसा और हमलों की वजह से अधिकांश फिलिस्तीनी पहले ही इस इलाके से विस्थापित हो चुके हैं। वर्तमान में लगभग 20 लाख लोग गाजा के पश्चिमी हिस्से की छोटी-सी पट्टी में रहने को मजबूर हैं। इन दोनों हिस्सों के बीच येलो लाइन खींची गई है, जिसे अब इजराइल सुरक्षा सीमा और नया बॉर्डर मान रहा है।
Israel Gaza Map: ग्रीन जोन और रेड जोन
ग्रीन जोन में इजराइली सैनिक और विदेशी बल तैनात होंगे। अमेरिका इसका औपचारिक समर्थन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से हासिल करने की कोशिश कर रहा है। रेड जोन येलो लाइन के पश्चिम में है, और यह फिलिस्तीनी नियंत्रण में रहेगा। यहाँ पुनर्विकास नहीं किया जाएगा। जमीर ने सैनिकों से कहा कि इस नई सीमा के पीछे पीछे हटने की कोई गुंजाइश नहीं है, और इजराइल अपनी सुरक्षा पोजिशन पर डटा रहेगा।
Read More-Shivalinga Situated in the River: नदी के बीच में स्थापित हजारों साल पुराना शिवलिंग
फिलहाल की स्थिति और चुनौती
गाजा के पश्चिमी हिस्से में अत्यधिक जनसंख्या घनत्व बन गया है। रेड जोन में लगभग 20 लाख लोग सीमित और खंडहर जैसी परिस्थितियों में रह रहे हैं। ग्रीन जोन में सुरक्षा बलों की तैनाती और री-डेवलपमेंट शुरू होगा, लेकिन फिलहाल वहां सीमित संख्या में ही सैनिक मौजूद हैं।
