हिजबुल्ला प्रमुख कासिम ने कहा, संघर्ष विराम के लिए तैयार
इजरायल ने बुधवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को निशाना बनाया। इसके अलावा बेरूत और बेका घाटी के अलग-अलग हिस्सों में भी एयर स्ट्राइक की गई। इन हमलों में 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक घायल हुए हैं।
हमले से पहले इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों को खाली करने को कहा था. आईडीएफ ने बेरूत में हमले के दौरान हिजबुल्ला के कमांड सेंटर और हथियार डिपो को निशाना बनाने का दावा किया था।
इससे पहले मंगलवार रात को इजरायल ने लेबनान के शहर बारजा में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर हवाई हमला किया था। जिसमें करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी। आईडीएफ ने हमले से पहले कोई चेतावनी भी जारी नहीं की थी।
इजरायली सेना गाजा के बेट लाहिया तक भी पहुंच गई है। अब तक, आईडीएफ केवल वहां बमबारी कर रहा था। इजरायल के मुताबिक हमास के आतंकी एक बार फिर इलाके में जमा होने लगे हैं।
पिछले हफ्ते, इजरायल ने हिजबुल्ला के नए प्रमुख नईम कासिम को भी इजरायल के निशाने पर चेतावनी दी थी। इसराइल ने कहा कि कासिम भी अपने पुराने नेताओं की राह पर चलेगा तो उसकी हालत भी दूसरों की तरह होगी. कासिम 5 अक्टूबर को बेरूत से रवाना हुए थे और ईरानी विदेश मंत्री के विमान से ईरान गए थे।
इजरायल का कहना है कि लेबनान में शांति तभी होगी जब हिजबुल्लाह की सैन्य शक्ति समाप्त हो जाएगी। लेबनान की समस्या का एक ही समाधान है, और वह है इस संगठन को पूरी तरह से खत्म करना।