Israel Airport Attack Air India Flight: दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को 3 मई 2025 की सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई घटना के चलते अबू धाबी डायवर्ट कर दी गई।
यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से छोड़े गए एक मिसाइल ने रविवार को इस्राइल के एयरपोर्ट ‘बेन-गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ पर हड़कंप मचाया। इस हमले के बाद हवाई, सड़क और रेल यातायात को कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया। इस बीच इजराइल के मंत्री गाजा युद्ध को और तेज करने के फैसले पर वोटिंग करने वाले हैं।
एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल गिरने के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार देखा गया, और यात्री डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आए। मिसाइल एयरपोर्ट के पास एक खाली मैदान में गिरी। हालांकि, इजराइल एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे रोकने की कोशिश की थी। हमले के बाद करीब 1 घंटे बाद हवाई और सड़क यातायात फिर से शुरू हुआ। इस हमले में 4 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
Read More: राजस्थान सीमा पर BSF का एक्शन: तनाव के बीच पाकिस्तानी रेंजर को किया गिरफ्तार
Air India की फ्लाइट अबू धाबी हुई डायवर्ट
इस मिसाइल हमले के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी मोड़ दिया गया। Flight दिल्ली से तेल अवीव जा रही थी। फ्लाइट के तेल अवीव में उतरने से 1 घंटे से भी कम समय पहले यह हमला हुआ। जब विमान को अबू धाबी की ओर मोड़ने का फैसला किया गया, तब वह जॉर्डन के एरिया में था। वहीं इस घटना के बाद एयर इंडिया आगामी 6 मई तक के लिए तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है।
Israel Airport Attack Air India Flight: आधिकारिक बयान
इस मामले में एयर इंडिया की और से कहा गया, ‘4 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली Air India की फ्लाइट AI139 को आज सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट अबू धाबी में लेंड की, और जल्द ही दिल्ली वापस लौटेगी। ये भी कहा गया की हमारे पेसेंजर और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, तेल अवीव से हमारी उड़ानें तत्काल प्रभाव से 6 मई 2025 तक रोक दी गई।
4 से 6 मई 2025 के बीच टिकटों के साथ हमारी उड़ानों पर बुक किए गए पेसेंजर्स को रिस्केड्यूल पर एक बार की छूट या टिकट कैंसल करने पर पूरा रिफंड दिया जाएगा।
