Indian Football Players Demand: फुटबॉल प्लेयर्स इन दिनों चिंता में डूबे हुए है, दरअसल हर साल इंडियन सुपर लीग (ISL) की शुरुआत अब तक हो जाती है, लेकिन इस साल अब तक इंडियन सुपर लीग की शुरुआत नहीं हुई है, ऐसे में भारतीय और विदेशी फुटबॉल प्लेयर ने इस पर चिंतित हैं, कि इस बार ISL होगी या नहीं ? प्लेयर्स ने FIFA से अपील की है कि भारत में होने वाली इस फ्रेंचाइजी फुटबॉल टूर्नामेंट की स्थिति को सुधारने में मदद करे।
Indian Football Players Demand: फुटबॉल प्लेयर्स की Fifa से मांग
भारतीय टीम के दिग्गज फुटबाल प्लेयर सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू औऱ संदेश झिंगन ने FIFA से उनकी मदद करने की मांग की है, कहा कि- वो इसमें हस्तक्षेप करें और भारत में होने वाली इस फ्रेंचाइजी फुटबॉल टूर्नामेंट की स्थिति को सुधारने में मदद करे।
Indian Football Players Demand: आखिर क्यो नहीं शुरु हुआ ISL
कुछ महिने पहले ‘ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन(AIFF)’ और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट (FSDL)के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (MRA) को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इसी विवाद के चलते इस बार अब तक ISL की शुरुआत नहीं हो सकी।
Also Read-Purnima Vrat January 2026: कब है पौष पूर्णिमा व्रत? जानिए शुभ मुहूर्त…
25 अगस्त को कोर्ट में हुई थी सुनवाई
‘ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन(AIFF)’ और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट (FSDL)के बीच चल रहें विवाद को सुलझाने के लिए यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया। तब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षो को मामला सुलझाने को कहा था लेकिन अब तक विवाद छिड़ा हुआ है, इसका कोई समाधान नहीं निकला।
प्लेयर ने वीडियो शेयर कर मांगी मदद
फुटबॉल प्लेयर्स ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें से गुरप्रीत ने वीडियो में कहा कि-‘ जनवरी का महीना है और हमें इस वक्त ISL के फुटबॉल मैचों में आपकी स्क्रीन पर होना चाहिए था।’
. @FIFAcom @FIFPRO @FIFPROAsiaOce @FPAI pic.twitter.com/urNqYfmVcH
— Gurpreet Singh Sandhu (@GurpreetGK) January 2, 2026
संदेश झिंगन ने कहा कि-
‘ इस समय खिलाड़ी ISL में खेलने के बजाय डर और निराशा के माहौल से गुजर रहे हैं।’
भारतीय दिग्गज फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री ने कहा कि- ‘खिलाड़ियों, स्टाफ और फैंस सभी को यह जानने का हक है कि आगे क्या होने वाला है।’
वहीं गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि – “इस समय खिलाड़ी ISL में खेलने के बजाय डर और निराशा के माहौल से गुजर रहे हैं।”
FSDL और AIFF के बीच नहीं हुई सुलह
ISL के 2025 -36 सीजन की शुरुआत नहीं हुई क्योकि अब तक ‘ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन(AIFF)’ और ‘फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट (FSDL)’ के बीच नया मास्टर राइट्स एग्रीमेंट नहीं हुआ, जिसकी वजह से ISL के 2025-26 सीजन पर रोक लगा दी गई।
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि AIFF पर जब तक अंतिम फैसला नहीं आ जाता है, तब तक वो FSDL के साथ कोई नया समझौता नहीं करेंगे।
