ईशान की दोस्तों के साथ मस्ती
टीम इंडिया की तरह ही स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भी इन दिनों इंग्लैंड में हैं। मगर इंडियन टीम से बाहर चल रहे ईशान यहां काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और नॉटिंघमशर काउंटी की ओर से दमदार डेब्यू भी कर चुके हैं। अब अगले मैच में वक्त है ऐसे में वो खाली वक्त इंग्लैंड में दोस्तों के साथ इंजॉय कर रहे हैं और ईशान की मौज-मस्ती की ऐसी ही एक झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
Read More: Eng vs Ind Test Series:’केएल राहुल ने कहा – “देश मेरे बच्चे से पहले”, DC कोच का बड़ा खुलासा!
Ishan Kishan Bhojpuri dance: भोजपुरी गाने पर ईशान का डांस
इस वीडियो में ईशान किशन अपने एक दोस्त के साथ इंग्लैंड की सड़कों पर रिक्शा-राइड का मजा ले रहे हैं। रिक्शा में एक मशहूर भोजपुरी गाना भी बज रहा है और ईशान अपने दोस्त के साथ ये गाना गाने के साथ ही डांस कर रहे हैं। विदेश में भी ईशान का ये देसी अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आया और उनका ये वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर X तक हर जगह काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
काउंटी में धमाकेदार डेब्यू
बात अगर ईशान के पर्फोर्मेंस की करें तो स्टार खिलाड़ी ने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। नॉटिंघमशर के लिए अपने डेब्यू मैच में ही ईशान ने सिर्फ 98 गेंदों में 87 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं विकेटकीपिंग में भी ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक बेहतरीन स्टंपिंग की और साथ ही कुछ कैच भी लिए। ईशान ने सिर्फ 2 मैच के लिए काउंटी कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है और अब उन्हें सिर्फ एक मैच और खेलना है।
