Ishan Kishan Archivement: 18 दिसंबर को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच हुआ था, जिसमें ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड टीम ने हरियाणा को हराकर मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर ईशान को झारखंड टीम की कमान सौंप दी गई है, लेकिन इस बार विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान दी गई।
Ishan Kishan Archivement: कब से होगी विजय हजारे ट्राफी की शुरुआत
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर 2025 से होगी। और पहला मुकाबला झारखंड टीम का कर्नाटक टीम से अहमदाबाद में होगा। झारखंड टीम में अनुकूल रॉय जो कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे वो भी शामिल रहेंगे।
Ishan Kishan Archivement: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहा शानदार प्रदर्शन
ईशान किशन ने फाइनल मैच के दिन 49 गेंद में 101 रन बनाएं, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल हैं और साथ ही‘प्लेयर ऑफ द फाइनल’ बने। ईशान ने झारखंड टीम के लिए T-20 में सबसे ज्यादा 94 छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए है।
Moments to cherish 🤗
Jharkhand Captain Ishan Kishan receives the coveted Trophy from BCCI Hon. Treasurer Mr. A. Raghuram Bhat 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/3fGWDCTjoo#SMAT | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/KoEhrdwPB3
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
साथ ही 10 पारियो में क्रिकेटर ने 57.44 की औसत से 517 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक और दो शतक शामिल थे।
T20 इंटरनेशनल टीम में हुए शामिल
जीत के बाद ईशान किशन की शानदार फॉर्म की वजह से उन्हें T20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया गया वो दूसरे विकेटकीपर बौटर होंगे। पहले विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन हैं।
टीम में शामिल करने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा-
“वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. वो अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने इससे पहले भी भारत के लिए खेला है. वनडे क्रिकेट में उनका दोहरा शतक है। वो इससे पहले टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उस दौरान पंत और जुरेल थे।”
झारखंड टीम की संभावित टीम
इशान किशन (विकेटकीपर और कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर और उप-कप्तान),विराट सिंह, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, रॉबिन मिंज, शरणदीप सिंह, बाला कृष्णा, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह, शुभम सिंह.
