भारत जो की दुनिया का तीसरा startup ecosystem है जिस पर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी बड़ा भरोसा
जताया और कहा था की देश को विकसित बनाने मे start up एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और सरकार Start Up
India प्रोग्राम के तहत इन्हे निवेश भी उपलब्ध कराएगी और युवाओं को सशक्त बनाना है I
प्रधानमंत्री जी का सपना तो अच्छा है पर start ups की हालत इससे कौसों दूर है एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत मे 10 प्रतिशत start ups पहले शाम मे ही बंद हो जाते हैं और 70 प्रतिशत दो से पांच साल के बीच बंद हो जाते हैं I इसी सर्वेक्षण के अनुसार
पहली बार शुरू करने वाले केवल 18 प्रतिशत start up ओनर्स ही सफल होते हैं और पहली बार fail होकर दूसरी बार
सक्सेस होने वाले start up ओनर्स की संख्या भी 20 प्रतिशत हैं I
भारत मे 2016 मे 450 start ups रजिस्टर्ड थे लेकिन 2024 मे यह संख्या बढ़कर 1 लाख एकतालीस हज़ार से ज़्यादा हो गई लेकिन घबराने वाली बात यह हैं की इनमे से 2022 मे करीब 18000 start ups और 2023 मे करीब 35000 start ups बंद हो गये और यही आंकड़ा सोचने पर मजबूर करता हैं की कहीं भारत मे start up क गुब्बारा फटने तो नहीं वाला है I
जानकारो के अनुसार भारत मे start ups के fail होने की जो मुख्य वजह है ;-
उनमे से पहली है Innovation की कमी यानी ज़्यादातर start ups दुनिया की सफल कंपनियों की नक़ल करते हैं उनमे कुछ भी नया नहीं होता कैसे की एक start up जो की अब बंद हो चुका है Kooo जिसने Twitter की नक़ल की और असफल रहा I
दूसरा कारण है Less Cash Reserve यानी नकदी की कमी जिसका कारण इन्वेस्टर का ना मिलना या पैसों का सही इस्तेमाल ना होने के कारण भी हो सकता है जिसका उदाहरण है Byjus जो एक समय भारत क सबसे बड़ा start up था आज दिवालिया हो गया है और इसका कारण है विज्ञापन और sponsorship में फिजूलखर्ची I
तीसरा कारण है Lack of Innovation यानी अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज में समय रहते सुधार ना करना इसका भी उदहारण Byjus ही है कोविड काल मे online education एक बेहतर प्रोडक्ट था लेकिन कोविड काल समाप्त होने के बाद वापस offline education चालू हो गई और Byjus इसी मे अपने आप को ढाल नहीं पाया I
चौथी वजह है Lack of Leadership एंड Team Management यानी आपके पास एक अच्छा start up idea तो सकता है लेकिन सही तरीके से सही लोगों के साथ उसे कैसे शुरू किया जाये इस कारण से ज़्यादा start up fail हो जाते हैं उदहारण के तौर पर Flipkart जैसे ही इसके प्रमोटर्स ने कंपनी छोड़ी यह नीचे गिरना शुरू हो गया I
सबसे आखिरी कारण है Over Valuation यानी start up का अप्रमाणिक मुलायंकन जिसका उदाहरण है PayTm जो की भारत का एक समय का सबसे बड़ा IPO लेकर आया लेकिन over valuation के चलते लिस्टिंग के दिन से ही आजतक नुकसान मे है I
अब समय आ गया है भारतीय start up को अपने भविष्य के बारे मे पुनर्विचार करने का सिर्फ आईडिया के साथ कोई भी start up एक यूनिकॉर्न नहीं बन सकता उसके लिये सारे ज़रूरी इंटों को जोड़कर ही ईमारत बनाई जा सकती है नहीं तो वो ईमारत कब भड़ भड़ाकर गिर पड़ेगी पता भी नहीं चलेगा I देखा देखी की दौड़ से बचीये और अगर कुछ नया और अनूठा विचार हो तो सही अनुसन्धान और सही लोगों के साथ start up की शुरुआत करें नहीं तो विफल start up की लिस्ट मे एक और नाम सही I
