Irfan Statement on Shami Fitness: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। न्यूजीलैंड ने तो अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब भारतीय क्रिकेट टीम ने भी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शमी को टीम में जगह नहीं दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए गए, जिस पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि – ‘शमी को फिटनेस साबित करने की जरुरत नहीं है।’
Irfan Statement on Shami Fitness: आखिर इरफान ने क्या कहा?
शमी के फिटनेस पर सवाल उठने के बाद इरफान ने कहा कि – ‘अब इससे ज्यादा सुधार क्या चाहिए, यह तो सिर्फ चयन समिति ही जानती है। अगर मैं शमी की जगह होता तो IPL में जाकर नया गेंद संभालता और ऐसा प्रदर्शन करता कि सबको जवाब मिल जाए।’
उन्होंने आगे कहा कि
‘घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन की बात होती है, लेकिन IPL में अगर शमी अपनी पुरानी लय और फिटनेस दिखा देते हैं तो उन्हें नजरअंदाज करना किसी के लिए आसान नहीं होगा। पूरी दुनिया IPL देखती है। वहां अच्छा किया तो टीम में वापसी अपने आप हो जाएगी। शमी के लिए दरवाजे बंद नहीं होने चाहिए।’
Irfan Statement on Shami Fitness: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शमी को नहीं मिली जगह
11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच की शुरुआत होगी। उसके बाद T-20 टूर्नामेंट भी होगा लेकिन टीम में शमी को जगह नहीं दी गई क्योकि टीम में आप्शन के रुप में बहुत से प्लेयर है- प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप, हर्षित राणा जैसे कई युवा प्लेयर है।

बता दें, टीम में अय्यर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है, हालांकि अय्यर तभी खेलेंगे जब उन्हें BCCI की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस मिलेगी।
शमी घरेलू क्रिकेट में 16 मैच में ले चुके 47 विकेट
35 वर्षीय समी का के करियर पर तलवार लटक रही है। उन्होंने घरेलू मैच में 16 मैचों में 47 विकेट लिए है, उसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। शमी ने आखिरी मैच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर आएं थे, इसके बाद से वो टीम में वापसी नहीं कर सके। उसके पहले शमी ने एंकल की तकलीप की वजह से 2 साल तक टीम से दूर रहें हैं। इस बार बिना किसी इंजरी के ही टीम से बाहर है।
वहीं शमी ने भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच खेल चुके है, उसमें 229 विकेट लिए है वहीं वनडे में 108 मैच खेलें, जिसमें 206 विकेट लिए और 25 t-20 मैच में उन्होंने 27 विकेट अपने नाम किए हैं।
ODI सीरीज डेट और वेन्यू
11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच की शुरुआत होगी। यह मैच 11 जनवरी से शुरु होकर 18 जनवरी तक खेले जाएंगे।
11 जनवरी – 1st ODI – वडोदरा
14 जनवरी – 2nd ODI – राजकोट
18 जनवरी – 3rd ODI – इंदौर
कहां देख सकते हैं मैच?
भारत और न्यूजलैंड के बीच होने वाले मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हैं। वहीं सीरीज के सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल या लैपटॉप पर जियोहॉटस्टार ऐप पर देख सकते है।
न्यूजीलैंड ODI सीरीज स्क्वॉड टीम
मिचेल ब्रेसवैल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवॉन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, मिच हे, कायले जैमिसन, निक कैली, जयडैन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग।
भारतीय टीम का ODI सीरीज का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल। श्रेयस अय्यर की उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर है।
