Ireland vs West Indies: डबलिन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रन से हराया। टीम से एंडी बालबर्नी की शानदार शतकीय पारी और बैरी मैकार्थी की घातक गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड को यह शानदार जीत मिली। यह जीत फुल मेंबर टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से आयरलैंड की सबसे बड़ी जीत रही, और कुल मिलाकर उनकी चौथी सबसे बड़ी जीत है।
Read More: IPL 2025 Playoff Teams: प्लेऑफ में पहुंची 4 टीमें, जानिए डेट और वेन्यू…
आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और आयरलैंड पहले बैटिंग करने उतरी उसने 6 विकेट खोकर 303 रन बनाए वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम ने 34.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई साथ ही टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।
बालबर्नी की शानदार सेंचुरी, आयरलैंड का स्कोर 300 के पार…
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरिश टीम ने 6 विकेट पर 303 रन बनाए। एंडी बलबर्नी ने 138 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। उन्होंने शुरुआत में धीमे खेलते हुए 88 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर तेजी से अगले 50 रन 43 गेंदों में बनाकर शतक जमाया। पॉल स्टर्लिंग (54 रन) और बलबर्नी के बीच 109 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। स्टर्लिंग ने इसी दौरान 10,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए। हैरी टेक्टर ने 51 गेंदों पर 56 रन, और लोर्कन टकर ने 18 गेंदों में 30 रन की तेज पारी खेलकर स्कोर को 300 पार पहुंचाया।

मैकार्थी का कहर, वेस्टइंडीज की कमजोर शुरुआत..
वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में ही इविन लुईस रन आउट हो गए। कार्टी, ब्रेंडन किंग और आमिर को मैकार्थी ने आउट किया। कप्तान शे होप भी केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए। नतीजा यह रहा कि वेस्टइंडीज के 4 विकेट सिर्फ 29 रन पर गिर गए।
आयरलैंड टीम से बैरी मैकार्थी ने नई गेंद से 3 विकेट झटके।

चेस और मैथ्यू फोर्ड की कोशिश नाकाम…
रोस्टन चेस ने 55 रन बनाए और कुछ हद तक पारी को संभाला। जस्टिन ग्रेव्स ने 35 रन बनाए, जबकि मैथ्यू फोर्ड ने एक छोर पर टिकने की कोशिश की। लेकिन लगातार गिरते विकेटों की वजह से टीम 34.1 ओवर में ही 179 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैकार्थी की घातक गेंदबाजी..
बैरी मैकार्थी ने 7.1 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी विकेट मैथ्यू फोर्ड का लेकर वेस्टइंडीज की पारी समेट दी। उनकी गेंदबाजी ने पूरी कैरेबियाई बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया।
