आईआरसीटीसी ने लगाया जुर्माना
आजकल लोग खान-पान की स्वच्छता का बहुत ध्यान रखते हैं। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। फिलहाल बाहर के फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट में मिलने वाले खाने को लेकर हर दिन शिकायतें मिल रही हैं। कभी खाने में कभी गंदा तो कभी खाने में कीड़े लग जाते हैं।
अब ऐसा ही भारतीय रेलवे की लग्जरी ट्रेनों में भी होने लगा है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जिसके खाने में एक बार फिर कीड़े लग गए हैं। यात्री की शिकायत पर आईआरसीटीसी ने कैटरिंग सर्विस पर जुर्माना लगाया। आपको बता दें कि नवंबर के महीने में वंदे भारत ट्रेन के खाने में कीड़ा पाया गया था और तब भी जुर्माना लगाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमार वंदे भारत (22415) एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी से नई दिल्ली जा रहे थे। जब उन्हें ट्रेन की कैटरिंग सर्विस ने खाना परोसा तो उन्होंने सब्जियों में कीड़े पाए। उन्होंने अन्य यात्रियों को सब्जियों में घूम रहे कीड़े भी दिखाए। जिससे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। टीटीई और ट्रेन स्टाफ ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने।
उन्होंने इस संबंध में आईआरसीटीसी में शिकायत दर्ज कराई। विकास ने बताया कि घटना फतेहपुर के पास की है। ट्रेन में कैटरिंग सर्विस दिल्ली स्थित आरके एसोसिएट्स देती है, इसलिए उन्होंने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, आईआरसीटीसी ने शिकायत को गंभीरता से लिया और कैटरिंग सर्विस का पक्ष जानने के बाद जुर्माना लगाने की बात कही।
