Contents
- 1 विदेश मंत्री समेत सवार 9 लोगों की भी मौत,पीएम मोदी ने जताया दुख
- 2 Iran President:डैम का उद्घाटन करके लौट रहे थे रईसी
- 3 Iran President: हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री समेत 9 लोग थे मौजूद
- 4 Iran President: हादसे का कारण क्या?
- 5 Iran President:सुप्रीम लीडर ने जारी किया बयान
- 6 Iran President: पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
विदेश मंत्री समेत सवार 9 लोगों की भी मौत,पीएम मोदी ने जताया दुख
Iran President: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने इस बात की पुष्टी की है.एजेंसी के मुताबिक अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया,हादसे में राष्ट्रपति के साथ सवार विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग भी मारे गए.
Read More: 4 मिनट में कीजिए 4 धाम यात्रा
हादसा अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में हुआ। रेस्क्यू टीम को सोमवार सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर का मलबा नजर आया था। इसकी जांच के बाद देश में मेडिकल असिस्टेंस देने वाली रेड क्रिसेंट ने कहा कि हादसे में किसी के बचे होने की संभावना नहीं है।
Iran President:डैम का उद्घाटन करके लौट रहे थे रईसी
ईरान के राष्ट्रपति रईसी 19 मई की अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। इसे ईरान और अजरबैजान ने मिलकर बनाया है। राष्ट्रपति रईसी की आखिरी तस्वीरें भी उस कार्यक्रम और वहां से लौटते समय हेलिकॉप्टर में सवार होने की हैं।
Iran President: हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री समेत 9 लोग थे मौजूद
लौटते समय उनके साथ उनके हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम सवार थे। वहीं हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट के साथ क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड भी इसमें मौजूद थे।राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो तो सुरक्षित लौट आए, लेकिन वह हेलिकॉप्टर वापस नहीं लौटा जिसमें इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम भी सवार थे.
Iran President: हादसे का कारण क्या?
इस हादसे की असल वजह तो हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद सामने आ सकती है. हालांकि, ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती कारण खराब मौसम को बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से इस हेलिकॉप्टर की ‘हार्ड लैंडिंग’ हुई. तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है. दुर्घटना तेहरान से करीब 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान प्रांत की सीमा पर जोल्फा के पास हुआ है. हेलिकॉप्टर सुंगुन नामक तांबे की खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के जोल्फा और वरजकान के बीच स्थित है.
Iran President:सुप्रीम लीडर ने जारी किया बयान
हादसे के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर पूरा ईरान चिंता में डूबा हुआ था. घटना के बाद वहां के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी ने भी अपना बयान जारी किया था. तब उन्होंने कहा था,’हमें उम्मीद है कि खुदा राष्ट्रपति और उनके साथियों को राष्ट्र की बाहों में लौटा देंगे. सभी को उन लोगों की बेहतरी के लिए दुआ करनी चाहिए. ईरान के लोगों को हादसे के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है. देश में चल रहे किसी भी काम में कोई रुकावट नहीं आएगी.’ हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति रईसी की इस हादसे में मौत हो चुकी है.
Iran President: पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
Iran President: पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।
Read More: Sheetal Murder Case: शादी का दबाव बना रही थी, इसीलिए मार दिया, 15 मई को हुई हत्या