सेंसेक्स 1,700 अंक टूटा, निफ्टी 500 अंक से ज्यादा टूटा
शेयर बाजार में आज यानी 3 अक्टूबर को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1,700 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 82,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 500 अंकों से ज्यादा टूटकर 25,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
BSE पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये साफ हो गई है. वहीं, गुरुवार को आई गिरावट-बाजार में 2 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट है. निफ्टी में 5 अगस्त के बाद की ये बड़ी इंट्रा-डे गिरावट है. इससे पहले 5 अगस्त को मार्केट 2.68% गिरा था. उस समय निफ्टी 662 अंक टूट गया था
बाजार में गिरावट के कारण
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका से ग्लोबल मार्केट में निगेटिव सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। भारतीय शेयर बाजार के मौजूदा वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई है। खासकर मिड- और स्मॉल-कैप सेगमेंट में। इसके चलते बाजार में खासा करेक्शन देखने को मिल सकता है।
एशियाई बाजार में तेजी रही
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 2.24 फीसदी चढ़ा है। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.43 फीसदी और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों (FII) ने एक अक्टूबर को 1,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। 5,579 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। इस अवधि के दौरान, स्थानीय निवेशकों (DII) ने 10,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया। उन्होंने 4,60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
