
सीएम डॉ मोहन यादव ने दो दिनी आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस सर्विस मीट के दौरान एक्सपर्ट्स के प्रजेंटेशन के साथ मॉडर्न टेक्नलॉजी से क्राइम कंट्रोल करने पर दो पुलिस अधीक्षकों और एक सब इंस्पेक्ट के प्रजेंटेशन होंगे।
सीएम ने पुलिस की तारीफ की
सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि संगठन बनाना और उसे चलाना दोनों ही बहुत ही कठिन काम हैं। यह मीट कार्यशाला की तरह है। यहां हम अपने पुलिस परिवार के साथ मिलते हैं। प्रशिक्षण का काम भी चलता है। सीएम ने कहा कि कई बार लोग यह कहते हैं कि मेरा पुलिस वालों से ज्यादा प्रेम है और यह सही भी है। पुलिस के लोग बहुत काम करते हैं। इसलिए मैं पुलिस से प्रेम करता हूं।
MP पुलिस पर पूरे देश को गर्व है
डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा, इस आयोजन के लिए आयोजकों को भी बधाई देता हूं। उन्होंने कहा देर रात को हुई वारदातों के मामलों में जब भी तेज कार्रवाई होती है, तो वह यह कोशिश करते हैं कि अच्छा परफॉर्म करने वाले अफसर को सम्मानित किया जाए।
ये रहेगा कार्यक्रम
पहले दिन एमपी पुलिस के मॉडल इन्वेस्टिगेशन और मॉडल पुलिस वर्किंग का प्रजेंटेशन होगा। इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए क्राइम कंट्रोल कैसे किया जाए, इसको लेकर पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग देने का प्रोग्राम है। जबकि बाकी कार्यक्रम पुलिस आफिसर्स मेस में किए जाएंगे। मीट में हिस्सा लेने के लिए प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अफसरों को भी बुलाया गया है।
