
cm mohan yadav
CM Mohan IPS MEET 2025 Launch: कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन में कार्यक्रम का आयोजन। खबर राजधानी भोपाल से है जहां दिसंबर में IAS जनवरी में IFS सर्विस मीट के बाद अब फरवरी में IPS अफसरों की मीट होगी। बतादें की आज यानि कि 7 फरवरी को एमपी के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव दो दिन तक चलने वाली इस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे।
पहले दिन स्टडी शेषन में मॉर्डन टेक्नोलॉजी के जरिए क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अफसरों का ट्रेनिंग प्रोग्राम तय किया गया है।
CM Mohan IPS MEET 2025 Launch: DGP समेत कई IPS अफसर रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद
इस सर्विस मीट में डीजीपी कैलाश मकवाना समेत सभी IPS अफसर परिवार सहित शामिल होंगे। इसका उद्घाटन आज सीएम डॉक्टर मोहन यादव भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन में होगा। बतादें की बाकी के कार्यक्रम पुलिस ऑफिसर्स के मेस में होंगे।
पहले ही दिन एमपी पुलिस के मॉडल इन्वेस्टिगेशन और मॉडल पुलिस के वर्किंग को भी पुलिस अफसरों के सामने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया जाएगा।
8 फरवरी को होगा पुलिस ऑफिसर्स में कलर एक्टिविटीज
बतादें की 8 फरवरी को पुलिस ऑफिसर्स में कलर एक्टिविटीज का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के जरिए पुलिस अफसर अपना हुनर सबके सामने रखेंगे। बतादें की मीट में हिस्सा लेने के लिए प्रतिनियुक्ति पद पर बैठे अधिकारियों को बुलाया गया है।