IPS Manish Shankar Sharma death:भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया… उनका पार्थिव शरीर अब राजधानी भोपाल लाया गया है.. जहां ई-5 स्थित उनके निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। मनीष शंकर शर्मा का परिवार राज्य के प्रतिष्ठित परिवार से जुड़ा हुआ है, उनके पिता कृपाशंकर शर्मा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं… और उनके चाचा डॉ. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हैं।
1992 बैच के अधिकारी थे मनीष शंकर शर्मा
जानकारी के लिए आपको बतादें की मनीष शंकर शर्मा का जन्म 11 मई 1966 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा इंदौर के डेली कॉलेज से प्राप्त की और बाद में भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद, उन्होंने पिलानी स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट से मार्केटिंग में MBA की डिग्री प्राप्त की। मनीष शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के अधिकारी थे।
एमपी के कई जिलों में SP के तौर पर काम किया(IPS Manish Shankar Sharma death)
उन्होंने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। 1997-1998 में वे संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में सेवाएं देने गए थे, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा वे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सुरक्षा निदेशक और टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहे। मनीष शर्मा ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, खंडवा, सतना और रायसेन जिलों में एसपी के तौर पर भी काम किया।
IPS मनीष शंकर शर्मा को कई सम्मान भी मिले हैं
IPS Manish Shankar Sharma death: मनीष शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कई सम्मान प्राप्त हुए थे। 20 जुलाई को, उन्हें कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर में एक विशेष पुरस्कार से नवाजा गया, और इस दिन को ‘मनीष शंकर शर्मा दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। उन्हें यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ स्पेशल कांग्रेशनल रिकग्निशन भी प्राप्त हुआ था।
