अगले ओर आने वाले हफ्तों में IPO बाजाऱ में जबरदस्त तूफ़ान आने वाला है ओर एक के बाद एक कंपनीयों के इश्यू
सामने आने वाली हैँ | अभी तक IPO के जरिये कंपनीयाँ जितना पैसा प्राइमरी मार्केट से जुटा चुकी हैँ वो पिछले साल
के तुलना से भी ज़्यादा है और आने वाले साल में IPO लाने वाली कंपनियों की लम्बी कतार है | आने वाले हफ्तों में
बड़ी छोटी 11 कंपनीयों के IPO आने वाले हैँ और 14 कंपनीयों के शेयर बाजाऱ में लिस्ट होने वाले हैँ |
New IPOs to be launched
आने वाले हफ्तों में 11 कंपनीयाँ अपने IPOs लेकर बाजाऱ में आने वाली हैँ जिनसे वो करीब रु 900 करोड़ जुटाएंगी
और इस लिस्ट में आने वाली कंपनीयाँ हैँ KRN Heat Exchanger, Manba Finance जो की मेन बोर्ड पर लिस्ट होंगी
इसके अलावा Unilex Colors, WOL 3D India, Sahasra Electronics, Techera Engineering, Rappid Valves India,
Thinking Hats Entertainment, Forge Auto International, Divyadhan Recycling Industries, and Saj Hotels के
IPO अगले हफ्ते में खुलेंगे |
Read More- UPI से पेमेंट की लिमिट बढ़ी
Listing List of Companies
इस हफ्ते में Northern Arc Capital, Western Carriers India, Arkade Developers, Deccan Transcon Leasing,
Osel Devices, Popular Foundation, Envirotech System, Osel Devices और Pelatro के शेयर बाजाऱ में लिस्ट
होंगे | Bikewo Green Tech, SD Retail, Kalpana Ispat, Avinash Textile और Phoenix Overseas के शेयर भी इसी
हफ्ते लिस्ट होने वाले हैँ |
Big Bull IPOs to come
इस वित्तीय वर्ष में कुछ बड़ी कंपनीयों के IPOs भी बाजाऱ में आने की उम्मीद है जिसमे प्रमुख हैँ लक्ज़री होटल चेन
लीला पैलेस hotels एंड रिसोर्टस जो IPO के ज़रिये करीब रु 5000 करोड़ जुटाने का प्लान कर रही है | HDFC बैंक की
सब्सिडीयरी HDB फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड IPO के ज़रिये रु 2500 करोड़ जुटाने का प्लान कर रही है | NTPC
जो की एक सरकारी कंपनी है उसकी ग्रीन एनर्जी इकाई भी अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है और करीब रु
10000 करोड़ जुटाने का प्लान कर रही है |इन कंपनीयों में निवेश का सुनहरा अवसर है किन्तु निवेश करने के पहले निवेश के डाक्यूमेंट्स धयान से देखें और
सावधानी पूर्वक निवेश करें |