
IPL FINAL 2024: जिसका सबको इंतजार था वो आज खत्म होने वाला है। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7.30 केकेआर और हैदराबाद के बिच खेला जाएगा। कप्तान श्रेयस और पैट कमिंस के बिच की जंग होगी। पैट कमिंस की बात करें तो वो पिछले 2 साल से अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान के तौर पर हो या एक गेंदबाज के तौर पर वो अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
Read More- SRH vs KKR: बारिश ने धोया मैच, तो किसकी होगी जीत, 66 दिन के संघर्ष के बाद होगा आखिरी मुकाबला

IPL FINAL 2024: फाइनल होगा रोमांचक
IPL FINAL 2024: आज शाम 7.30 बजे से आईपीएल 2024 का फाइनल मैच चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है। एक तरफ जहां हैदराबाद की टीम इस सीजन में लगातार बड़े स्कोर बनाए जा रही है। तो वहीं केकेआर भी अपने विरोधी को घुटने टेकने पर मजबूर कर रही है। आज का फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात

IPL FINAL 2024: जानिए पिच रिपोर्ट
IPL FINAL 2024:आज का फाइनल मैच चेन्नई में खेला जाएगा। अगर बात करें यहाँ की पिच की तो चेन्नई की पिच स्पिनर के लिए वरदान साबित होती है। यहाँ स्पिनर का बोलबाला रहता है। पिछले मैच जब राजस्थान और हैदराबाद के बिच में हुआ था तो हैदराबाद के स्पिनर ने कहर ढाया था। आज का मैच इसलियए भी रोमांचक होने वाला है क्युकी केकेआर और हैदराबाद के स्पिनर कमाल के गेंदबाज हैं। खास कर केकेआर के स्पिनर। इसके अलावा दूसरे इनिंग में ओस नहीं आती तो गेंदबाजी काफी आसान नजर आएगी।

IPL FINAL 2024: दोनों टीमों का रिकॉर्ड
दोनों टीम की बात करें तो दोनों ही टीमों ने 2-2 बार आईपीएल का खिताब जीता है। आज दोनों टीम के पास सुनहरा मौका है तीसरी ट्रॉफी जीतने का। केकेआर और हैदराबाद के बिच होने वाले इस मैच में देखा जाये तो दोनों टीम मजबूत हैं। लेकिन इस सीजन की बात करें तो केकेआर का पलड़ा थोड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है। इस सीजन में केकेआर का हैदराबाद से 2 बार सामना हुआ है। जिसमे केकेआर ने इस टीम को दोनों बार हराया है।

IPL FINAL 2024: ड्रीम 11 संभावित टीम 11-
सुनील नरेन (कप्तान ), आंद्रे रसल ( उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हेनरी क्लासेन (विकेट कीपर) और रिंकू सिंह।

IPL FINAL 2024: नरेन के पास है मौका
आज का मैच इसलिए भी खास होने वाला है क्युकी दुनिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर में से एक सुनील नरेन का जन्मदिन भी है। वैसे भी वो इस सीजन अपनी पिक पर है। वो बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा रहे हैं। केकेआर के लिए वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। उम्मीद है की आज वो अपने आलराउंड प्रदर्शन से अपनी टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब होंगे।

IPL FINAL 2024: इनपर होगी नजर
आज के फाइनल मैच में सुनील नरेन, रुसल, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस, रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार के ऊपर नजर होगी। ये सभी खिलाड़ी इस साल शानदार फॉर्म में है। इनके अलग बात करें तो मिचेल स्टार्क के ऊपर सबकी नजरे रहने वाली हैं। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क नाकआउट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हैं। आज देखना होगा की क्या स्टार्क इस मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं या नहीं।
IPL FINAL 2024: KKR को मिला संकेत
KKR के IPL 2024 का खिताब जीतने का दूसरा संकेत पिछले 6 सीजन के नतीजे से मिलता है. साल 2018 से लेकर 2023 तक IPL उसी टीम ने जीता है, जिसने क्वालिफायर 1 जीता है.
इस टीम की पुष्टि nationmirrorhindi नहीं करता, धन्यवाद।