
IPL Brand Value Increase (1)
IPL Brand Value Increase: भारत में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 से हुई थी। इस लीग के पहले अध्यक्ष ललित मोदी थे। यह लीग केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुकी है। इसके फैंस हर जगह देखने को मिल जाते हैं। यही कारण है कि टी20 लीग की ब्रैंड वैल्यू दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। अब 18 साल बाद इसकी ब्रैंड वैल्यू 90 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक हो गई है। आपको बता दें कि आईपीएल का 2025 सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। आइए जानते हैं कि आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू कितनी है और एक मैच से बीसीसीआई को कितनी कमाई होती है।
IPL Brand Value Increase: IPL की ब्रैंड वैल्यू कितनी है?
साल 2008 में जब आईपीएल का की शुरुआत हुई थी, तो इसकी वैल्यू करीब 2900 करोड़ रुपये थी और उस समय इसमें 8 टीमें शामिल थीं। 2022 से आईपीएल में 10 टीमें हो गई हैं,और 2 नई टीमों की कीमत 1275 करोड़ रुपये प्रति साल है। आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू बढ़कर 10.7 बिलियन डॉलर (90 हजार करोड़ रुपये) तक पहुंच चुकी है। आईपीएल अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन चुकी है, केवल अमेरिकी नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) से पीछे है, जिसकी वैल्यू करीब 18 बिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ रुपये) है।
IPL Brand Value Increase: जानिए आईपीएल के एक मैच की कीमत..
IPL के मीडिया राइट्स बीसीसीआई ने साल 2023 से लेकर साल 2028 तक के लिए 48,391 करोड़ रुपये में बेचे थे। जिससे bcci को आईपीएल के एक मैच से करीब 119 करोड़ रुपये की कमाई होती है।यह एनबीए, इंग्लिश प्रीमियर लीग और बुंडेसलीगा जैसी लीग्स से भी अधिक है। आईपीएल से टक्कर लेने वाली केवल NFL ही ऐसी लीग है, जिसके एक मैच की कीमत 2022 से 2033 तक के करार के अनुसार लगभग 300 करोड़ रुपये है (36 मिलियन डॉलर प्रति मैच)।
IPL का ब्रांड वैल्यूएशन 2008-2024 तक…
वर्ष वैल्यूएशन – (US$ बिलियन)
2008 – 1.8
2010 – 4.1
2013 – 3.3
2015 – 3.7
2017 – 3.8
2019 – 5.7
2021 – 4.7
2023 – 10.7
2024 – 12
IPL टीम्स की वैल्यू कितनी है ?
आईपीएल की टीमों की ब्रैंड वैल्यू भी काफी बढ़ी है। 2009 में टीमों की औसत वैल्यू 67 मिलियन डॉलर थी, जो 2022 में बढ़कर 1.04 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं साल 2023 से साल 2024 के बीच टीमों की ब्रांड वैल्यू में 13 % की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में आईपीएल टीमों की औसत ब्रैंड वैल्यू 12 बिलियन डॉलर (करीब 1200 करोड़ रुपये) बढ़ चुकी है।
सबसे अधिक ब्रैंड वैल्यू वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसकी वैल्यू 231 मिलियन डॉलर (करीब 2 लाख करोड़ रुपये) के आस-पास है। इसके बाद आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) है, जिसकी वैल्यू 227 मिलियन डॉलर के आस-पास है।
दुनिया के प्रमुख स्पोर्ट्स लीग की ब्रांड वैल्यू….
Sports League – Brand Value (US$ Million)
- NFL – 8,147
- NBA – 7,482
- Premier League – 6,257
- NHL – 4,785
- IPL – 381
- Ligue 1 – 1,634
- Serie A – 2,015
- Bundesliga – 2,345
- La Liga – 3,436
क्रिकेट लीग्स के ब्रांड वैल्यू…
लीग – ब्रांड वैल्यू (US$ मिलियन)
आईपीएल (भारत) – 10,681
द हंड्रेड (इंग्लैंड) – 508
- SA20 (दक्षिण अफ्रीका) – 398
- CPL (वेस्ट इंडीज) – 370
- PSL (पाकिस्तान) – 299
- WPL (भारत) – 270
- BBL (ऑस्ट्रेलिया) – 208
- MLC (यूएसए) – 119