IPL Auction: IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को होने वाला है। इस बार की नीलामी में सभी टीमें मिलकर 200 से ज्यादा खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल करने वाली हैं। 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। तमाम भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी इस बार नीलामी में दिखाई देंगे।
अब एक नजर उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है, लेकिन नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं।
IPL Auction: दीपक चाहर
अपनी स्विंग और सटीक गेंदबाजी के लिए मशहूर दीपक चाहर का चार्म खोते नजर आ रहे है। चाहर पिछले कुछ सीजन में लगातार चोट से जूझते रहे हैं। पिछले सीजन 8 मैचों में उन्हें केवल 5 ही विकेट मिले थे। इससे पहले वाले सीजन में वह 10 मैचों में केवल 13 विकेट ही ले सके। 2022 का सीजन वह चोट के कारण नहीं खेल सके थे। बार-बार चोटिल होना Auction में उनके लिए बोली लगाने से रोक सकता है।
उमेश यादव
IPL Auction: Right Hand के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पिछले साल जून में टेस्ट चैंपियनशिप में अपना लास्ट इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से उमेश Indian Team से बाहर चल रहे हैं। 37 साल के हो चुके उमेश यादव की अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी संभव भी नहीं दिख रही है। पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए IPL खेलने वाले उमेश के पास मैच प्रेक्टिस की कमी है। पिछले सीजन 7 मैचों मे वह केवल 8 ही विकेट ले सके थे और उनकी इकॉनमी भी 10 की रही थी।
भुवनेश्वर कुमार
IPL Auction: उमेश यादव की तरह ही भुवनेश्वर कुमार भी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। तरीब 2 साल पहले अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भुवनेश्वर को SRH ने इस बार रिटेन भी नहीं किया है। भुवनेश्वर ने पिछले IPL सीजन में 16 मैचों में केवल 11 ही विकेट हासिल किए थे और उनकी इकॉनमी भी 9 के ऊपर की रही थी। IPL के बाद UP T-20 लीग खेले भुवनेश्वर उस टूर्नामेंट में भी फ्लॉप ही रहे थे।