IPL 2026 Auction Top Players: IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में रखा गया है, कुछ दिनों पहले ही सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुके हैं, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की नजर किन खिलाड़ियों पर हो सकती हैं। उसके बारें में जानते हैं..
Read More: पीछे हटने की खबरें गलत! T20 वर्ल्ड कप के सभी मैच जियोस्टार पर ही होंगे लाइव
IPL 2026 Auction Top Players: दिल्ली कैपिटल्स (DC)
टीम से टॉप-ऑर्डर खिलाड़ी फाफ डुपलेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिलीज करने के बाद इस टीम में टॉप ऑर्डर की कमी साफ दिखाई दे रही है, ऐसे में टीम के पास सिर्फ 3 खिलाड़ी ही बचे है, इसलिए ऑक्शन में टीम को विदेशी स्लॉट को भरना होगा।
IPL 2026 Auction Top Players: DC टीम इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
अगर बैट्समैन की बात करें तो वो Jake Fraser-McGurk, Venkatesh Iyer, Ben Duckett, Rahmanullah Gurbaz, Tim Seifert, Prithvi Shaw पर टारगेट कर सकते हैं।
बॉलिंग के लिए इन प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट – Wanindu Hasaranga, Anrich Nortje, Mujeeb Rahman, Mustafizur Rahman, Shivam Mavi, rahul chahar
इन प्लेयर्स को चुनने की क्या है वजह?
दिल्ली को सिर्फ एक तगड़ा ओपनर चाहिए, इसके अलावा मिडिल आर्डर में उनको इंडियन और फॉरेन प्लेयर चाहिए और एक तगड़ा हीटर जो टीम के लिए ज्यादा स्ट्राइक रेट से खेले। मिचेल स्टार्क, नटराजन, मुकेश के अलावा इन्हे कुछ फ़ास्ट बोलर्स को टारगेट करना होगा जो की Anrich Nortje, Mustafizur Rahman, Shivam Mavi में से हो सकते है। इसके अलावा स्पिनर में इन्हे काफी ऑप्शन मिलेंगे Wanindu Hasaranga, Mujeeb Rahman, rahul chahar में से किसी एक को टारगेट कर सकती है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG)
LSG टीम ने डेविड मिलर और रवि बिश्वोई जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, इसलिए टीम में अच्छे स्पिनर और फिनिशर की सख्त जरुरत है, जो दिग्वेश राठी का साथ निभा सके। इस टीम के पास 22.95 करोड़ का पर्स है।
टीम को क्वालिटी लेग-स्पिनर, पावर-हिटर ऑर्डर बैटर और एक ऑलराउंडर की जरुरत है।
इन पर हो सकती है नजर
ऐसे में अगर बैंट्समैन की बात करें तो टीम – Venkatesh Iyer, Quinton De Kock, Prithvi Shaw, Sarfaraz Khan को टारगेट कर सकती है। वहीं बॉलर के रुप में Ravi Bishnoi, Mujeeb Rahman, Mustafizur Rahman, Dwaine Pretorius, Shivam Mavi, Chetan Sakariya को टारगेट कर सकते हैं। ऑलराउंडर के रुप में Gerald Coetzee, Akeal Hosein, Michael Bracewell, Jason Holder जैसे खिलाड़ियों पर नजर होगी।
इन प्लेयर्स को चुनने की क्या है वजह?
LSG को मिडिल आर्डर में एक स्टेबल खिलाड़ी की जरुरत है। और ओपनिंग में एक बैकअप की जरुरत होगी। जो की Quinton De Kock, Prithvi Shaw हो सकते है। मिडिल आर्डर में भारतीय विकल्प की जरुरत होगी जो की Venkatesh Iyer, Sarfaraz Khan इसके लिए परफेक्ट हैं। गेंदबाजी में ये टीम Ravi Bishnoi, Mujeeb Rahman, Mustafizur Rahman, Dwaine Pretorius, Shivam Mavi, Chetan Sakariya जैसे खिलाड़ियोंको टारगेट कर सकती है। इसके अलावा all-rounder में Gerald Coetzee, Akeal Hosein, Michael Bracewell, Jason Holder को टारगेट करने का सोच सकती है।
