IPL 2026 Auction Target Players: IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में रखा गया है, कुछ दिनों पहले ही सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुके हैं, ऐसे में किसी फ्रेंचाइजी को विदेशी ऑलराउंडर चाहिए तो किसी को टॉप- ऑर्डर बल्लेबाज तो किसी को मैच फिनिशर चाहिए। ऐसे में आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, डेविड मिलर, कैमरीन ग्रीन जैसे स्टार्स खिलाड़ियों के रिलीज होने के बाद इस बार का ऑक्शन बेहद मजेदार होने वाला है।
Read More: IPL 2026 Teams Target Players: ऑक्शन में 3 टीमें मथीशा पथिराना को कर सकती है टारगेट!
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
CSK टीम से कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया लेकिन सबसे बड़ा नुकसान सैम करन का जाना है, इसलिए फ्रेंचाइजी की पहली प्राथमिकता एक ऑलराउंडर टॉप क्लास खिलाड़ी की होगी, इस टीम के पास लगभग 43.4 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में वे रसेल, मैक्सवेल, लिविंगस्टोन या कैमरन ग्रीन जैसे बड़े नामों को टारगेट कर सकते है। इसके अलावा मथीशा पथिराना को रिलीज करने के बाद एक अच्छे बॉलर की भी तलाश में होगी। इसके पास पार्यप्त पर्स है तो वो खिलाड़ियों पर भरपूर खर्ज कर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
टीम से टॉप-ऑर्डर खिलाड़ी फाफ डुपलेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिलीज करने के बाद इस टीम में टॉप ऑर्डर की कमी साफ दिखाई दे रही है, ऐसे में टीम के पास सिर्फ 3 खिलाड़ी ही बचे है, इसलिए ऑक्शन में टीम को विदेशी स्लॉट को भरना होगा। टीम वेंकटेश अय्यर और जोश इंग्लिस पर खर्ज कर सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
KKR टीम ने सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिलीज किए हैं, टीम को लगभग हर तरह के खिलाड़ियों की जरुरत होगी। ऐसे में उन्हे एक विकेटकीपर, एक ओपनर बैटर और ऑलराउंडर तो चाहिए ही होगा। इस टीम के पास सबसे ज्यादा पर्स 64.3 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में बड़े खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें से टीम मैकगर्क, डुप्लेसिस, रचिन रवींद्र, कॉनवे और मिलर को टारगेट कर सकती है। कॉनवे एक बेहतर ओपनर बैटर और विकेटकीपर साबित हो सकते हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG)
LSG टीम ने डेविड मिलर और रवि बिश्वोई जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, इसलिए टीम में अच्छे स्पिनर और फिनिशर की सख्त जरुरत है, जो दिग्वेश राठी का साथ निभा सके। इस टीम के पास 22.95 करोड़ का पर्स है।
टीम को क्वालिटी लेग-स्पिनर, पावर-हिटर ऑर्डर बैटर और एक ऑलराउंडर की जरुरत है, ऐसे में टीम रमनदीप सिंह, क्विंटन डिकॉक, रसेल, एडम जैंपा, हसरेंगा, रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ियों में से किसी को टारगेट कर सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
टीम से एडम जैंपा, राहुल चहर जैसे प्लेयर्स के रिलीज करने के बाद उनकी नजर एक एक्पीरियंस्ड स्पिनर्स की तलाश में होगी। टीम के लिए स्पिनर के रुप में रवि बिश्नोई एक अच्छे प्लेयर साबित हो सकते है। साथ ही टीम को एक ऑलराउंडर और एक अच्छे गेंदबाज की भी जरुरत होगी। इसके चलते टीम आकाश दीप या राजवर्धन हंगरगेकर, कमलेश नागरकोटी, चेतन साकरिया जैसे प्लेयर पर टारगेट कर सकती है। इस टीम के पास बचा हुआ पर्स 25.5 करोड़ है।
