IPL 2026 Auction Target Players: IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में रखा गया है, कुछ दिनों पहले ही सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुके हैं, ऐसे में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंग्लुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर किन खिलाड़ियों पर हो सकती हैं। उसके बारें में जानते हैं..
Read More: IND vs SA T20 3rd Match: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 साल बाद धर्मशाला में होगा T-20 का मुकाबला
IPL 2026 Auction Target Players: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
KKR टीम ने सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिलीज किए हैं, टीम को लगभग हर तरह के खिलाड़ियों की जरुरत होगी। ऐसे में उन्हे एक विकेटकीपर, एक ओपनर बैटर और ऑलराउंडर तो चाहिए ही होगा। इस टीम के पास सबसे ज्यादा पर्स 64.3 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में बड़े खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें से टीम मैकगर्क, डुप्लेसिस, रचिन रवींद्र, कॉनवे और मिलर को टारगेट कर सकती है। कॉनवे एक बेहतर ओपनर बैटर और विकेटकीपर साबित हो सकते हैं।
KKR टीम इन प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट
बैटसमैन के तौर पर KKR की नजर Jake Fraser-McGurk, Cameron Green, Venkatesh Iyer, Jamie Smith, Jonny Bairstow, Prithvi Shaw, Rahul Tripathi पर हो सकती है।
वहीं बॉलर के तौर पर टीम Wanindu Hasaranga, Jacob Duffy, Matheesha Pathirana, Ravi Bishnoi , Mustafizur Rahman, Matt Henry, Shivam Mavi इन प्लेयर्स को टारगेट कर सकती है।
वहीं ऑलराउंडर के तौर पर टीम Liam Livingstone, Gerald Coetzee, Michael Bracewell को टारगेट करना चाहेगी।
क्या है इन प्लेयर्स को चुनने की वजह
केकेआर को 2026 की नीलामी में इन खिलाड़ियों की जरूरत होगी क्योंकि ये सभी टीम की संरचना में पूरी तरह से फिट बैठते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
RCB टीम ने IPL 2026 के लिए मयंक अग्रवाल, स्वास्तिक चिकारा, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडारे, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजाराबानी और मोहित राठी जैसे प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन और लुंगी एनगिडी जैसे बड़े नाम शामिल है। ऐसे में ये बैटर, आॉलराउंटर , बॉलर तीनों पर फोकस करेगी।
बता दें कि, IPL ऑक्शन के लिए 1355 प्लेयर्स में से 350 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में RCB टीम से स्वास्तिक चिकारा का नाम हटा दिया गया है, ये पिछले साल टीम का हिस्सा थे।
RCB टीम इन प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट
बैटसमैन के तौर पर टीम David Miller, Venkatesh Iyer, Jamie Smith, जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है।
बॉलर के तौर पर टीम की नजर Ravi Bishnoi, Lungisani Ngidi, Matt Henry, Akash Deep, Shivam Mavi पर रहेगी।
ऑलराउंडर के रुप में टीम Mahipal Lomror, Vijay Shankar पर पैसे खर्च कर सकती है।

क्या है इन प्लेयर्स को चुनने की वजह
RCB को लिविंगस्टोन जैसे पावर हिटर की जरूरत है और डेविड मिलर एक बेहतरीन विकल्प हैं। आरसीबी ने पिछली नीलामी में वी. अय्यर में काफी दिलचस्पी दिखाई थी। स्पिन गेंदबाजी के लिए आरसीबी रवि बिश्नोई को चुन सकती है। तेज गेंदबाजी के विकल्पों में एनगिडी, मैट हेनरी, आकाश दीप और शिवम मावी सबसे अच्छे विकल्प हैं। ऑलराउंडरों में महिपाल लोमरोर और विजय शंकर अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
ऑक्शन में 1355 में से कुछ प्लेयर्स को ही किया शॉर्टलिस्ट
BCCI ने IPL 2026 ऑक्शन के लिए पहले 1355 प्लेयर्स की लिस्ट फ्रेंचाइज को भेजी गई थी, लेकिन फिर इनमें से केवल 350 खिलाड़ी ही शॉर्टलिस्ट किए गए। इसमें 35 नए प्लेयर्स को जोड़े गए, जिसमें से 12 विदेशी प्लेयर हैं तो वहीं 23 भारतीय प्लेयर्स शामिल हैं।
35 नए खिलाड़ियों की एंट्री
ऑक्शन के लिए जो 35 नए खिलाड़ी है, उसमें से इंग्लैंड से 2, वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान से 1-1 प्लेयर, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से 4 प्लेयर्स को क्रिकेटर्स में जोड़ा गया है।
भारतीय खिलाड़ियों में विष्णु सोलंकी का नाम प्रमुख है, वो घरेलू मैच में बड़ौदा की ओर से खेलते हैं। इन लोगों के साथ अंडर 19 लेवल पर खेल रहे खिलाड़ी एरॉन जॉर्ज, नमन पुष्पक, कनिष्क चौहान, को ऑक्शन के लिए चुना गया।
वहीं भारत से 16 सल के माधव बजाज भी इस लिस्ट का हिस्सा है, इन्होंने एक भी घरेलू मैच नहीं खेले। लेकिन महाराजा T-20 में ट्रॉफी में हुबली टाइगर्स की ओर से खेल चुके हैं।
