PL 2026 Auction Target Players: IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में रखा जाएगा। कुछ दिनों पहले ही सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुके हैं, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी की नजर किसमें हो सकती है, आइए जानते हैं…
IPL 2026 Auction Target Players: IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में रखा गया है, कुछ दिनों पहले ही सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुके हैं, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी की नजर किसमें हो सकती है, आइए जानते हैं… सभी फ्रेंचाइजी की नजर किसमें हो सकती है, आइए जानते हैं…
SRH टीम इन प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट
बैटसमैन के तौर पर टीम की नजर Michael Bracewell, Sarfaraz Khan, David Miller पर हो सकती है, वहीं बॉलिंग के लिए वो Adam Zampa, Wanindu Hasaranga, Dunith Wellalage, Akash Deep, KM Asif, Matt Henry Ravi Bishnoi जैसे खिलाड़ियों पर पैसा खर्च कर सकते हैं। साथ ही ऑलराउंडर की बात करें तो वो Liam Livingstone पर पैसा लगा सकते है।
जानिए वजह
टीम को स्पिनर फास्ट बॉलर की जरुरत है। साथ ही एक आलराउंडर की भी जरुरत है जो अनुभव साथ लाए। बाकि ये टीम काफी सॉलिड रही है
GT टीम इन प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट
बैटसमैन के तौर पर टीम इन प्लेयर्स पर David Miller, Sarfaraz Khan, Deepak Hooda, Venkatesh Iyer पर पैसे लगा सकती हैं, वहीं बॉलर की बात करें तो वो Ravi Bishnoi, Wanindu Hasaranga, Akash Deep जैसे प्लेयर्स पर पैसे खर्च कर सकती है। वहीं ऑलराउंडर के रुप में देखा जाए Liam Livingstone, Akel Hossein पर होगी।
क्या है इन प्लेयर्स को टारगेट करने की वजह
GT को मिडिल आर्डर में अच्छे अनुभव की जरुरत है। बोलिंग में स्पिनर मिल जाए तो अच्छी बोलिंग यूनिट हो जाएगी। आलराउंडर नहीं भी मिले तो इन्हे उतनी कोई दिक्कत नहीं होगी।
PBKS टीम इन प्लेयर्स पर हो सकती है नजर
टीम को अच्छे बैटसमैन की जरुरत है ऐसे में वो इन प्लेयर्स Steve Smith, Josh Inglis, Venkatesh Iyer, Sarfaraz Khan, Rahul Tripathi को टारगेट कर सकती है। वहीं बॉलिंग के लिए टीम Wanindu Hasaranga, Akash Deep, Aqib Nabi, Mujeeb-ur rahman जैसे प्लेयर्स को चुन सकती है।
क्यो कर सकती इन प्लेयर्स को टारगेट
ये टीम को कुछ गेंदबाज और 1/2 अच्छे बैट्समैन की जरुरत है। बाकी ये टीम काफी स्टेबल लग रही है
MI टीम की बात करें तो
मुबंई इंडियंस के पास सबसे कम पर्स है, ऐसे में ये किसी नये खिलाड़ी को चुनने में सोचेगी और फॉर्मैलिटी के लिए ही सही लेकिन सोच समझकर ही किसी प्लेयर पर खर्च करेगी क्योकि टीम पहले से सेट है, इसे वैसे तो कोई प्लेयर की जरुरत नहीं है।
KKR टीम इन प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट
बैटसमैन के तौर पर KKR की नजर Jake Fraser-McGurk, Cameron Green, Venkatesh Iyer, Jamie Smith, Jonny Bairstow, Prithvi Shaw, Rahul Tripathi पर हो सकती है।
वहीं बॉलर के तौर पर टीम Wanindu Hasaranga, Jacob Duffy, Matheesha Pathirana, Ravi Bishnoi , Mustafizur Rahman, Matt Henry, Shivam Mavi इन प्लेयर्स को टारगेट कर सकती है।
वहीं ऑलराउंडर के तौर पर टीम Liam Livingstone, Gerald Coetzee, Michael Bracewell को टारगेट करना चाहेगी।
क्या है इन प्लेयर्स को चुनने की वजह
केकेआर को 2026 की नीलामी में इन खिलाड़ियों की जरूरत होगी क्योंकि ये सभी टीम की संरचना में पूरी तरह से फिट बैठते हैं।

RCB टीम इन प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट
बैटसमैन के तौर पर टीम David Miller, Venkatesh Iyer, Jamie Smith, जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है।
बॉलर के तौर पर टीम की नजर Ravi Bishnoi, Lungisani Ngidi, Matt Henry, Akash Deep, Shivam Mavi पर रहेगी।
ऑलराउंडर के रुप में टीम Mahipal Lomror, Vijay Shankar पर पैसे खर्च कर सकती है।

क्या है इन प्लेयर्स को चुनने की वजह
RCB को लिविंगस्टोन जैसे पावर हिटर की जरूरत है और डेविड मिलर एक बेहतरीन विकल्प हैं। आरसीबी ने पिछली नीलामी में वी. अय्यर में काफी दिलचस्पी दिखाई थी। स्पिन गेंदबाजी के लिए आरसीबी रवि बिश्नोई को चुन सकती है। तेज गेंदबाजी के विकल्पों में एनगिडी, मैट हेनरी, आकाश दीप और शिवम मावी सबसे अच्छे विकल्प हैं। ऑलराउंडरों में महिपाल लोमरोर और विजय शंकर अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
CSK टीम इन प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट
चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम से कई खिलाड़ियो को रिलीज किया जिसमें से पुराने दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और सबसे बड़ा नुकसान सैम करन को रिलीज किया है। ऐसे में दमदार ऑलराउंडर की टीम को जरुरत होगी इसलिए फ्रेंचाइजी की पहली प्राथमिकता एक ऑलराउंडर टॉप क्लास खिलाड़ी की होगी। ऐसे में टीम ऑलराउंडर के रुप में Liam Livingstone, Gerald Coetzee, Akeal Hosein पर पैसे खर्च कर सकती हैं। वहीं अश्विन की जगह पर एक स्पिनर और विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश करेगी। बता दें कि, अश्विन ने IPL से संयास ले लिया था।

कितना पर्स है टीम के पास
चेन्नई सुपर किंग्स के पास लगभग 43.4 करोड़ रुपये हैं। इसके पास पार्यप्त पर्स है तो वो खिलाड़ियों पर भरपूर खर्च कर सकते हैं। ऐसे में वे बैट्समैन के रुप में लिविंगस्टोन या कैमरन ग्रीन, डेविड मिलर जैसे बड़े नामों को टारगेट कर सकते है।
DC टीम इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
अगर बैट्समैन की बात करें तो वो Jake Fraser-McGurk, Venkatesh Iyer, Ben Duckett, Rahmanullah Gurbaz, Tim Seifert, Prithvi Shaw पर टारगेट कर सकते हैं।
बॉलिंग के लिए इन प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट – Wanindu Hasaranga, Anrich Nortje, Mujeeb Rahman, Mustafizur Rahman, Shivam Mavi, rahul chahar
इन प्लेयर्स को चुनने की क्या है वजह?
दिल्ली को सिर्फ एक तगड़ा ओपनर चाहिए, इसके अलावा मिडिल आर्डर में उनको इंडियन और फॉरेन प्लेयर चाहिए और एक तगड़ा हीटर जो टीम के लिए ज्यादा स्ट्राइक रेट से खेले। मिचेल स्टार्क, नटराजन, मुकेश के अलावा इन्हे कुछ फ़ास्ट बोलर्स को टारगेट करना होगा जो की Anrich Nortje, Mustafizur Rahman, Shivam Mavi में से हो सकते है। इसके अलावा स्पिनर में इन्हे काफी ऑप्शन मिलेंगे Wanindu Hasaranga, Mujeeb Rahman, rahul chahar में से किसी एक को टारगेट कर सकती है।
LSG टीम इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
ऐसे में अगर बैंट्समैन की बात करें तो टीम – Venkatesh Iyer, Quinton De Kock, Prithvi Shaw, Sarfaraz Khan को टारगेट कर सकती है। वहीं बॉलर के रुप में Ravi Bishnoi, Mujeeb Rahman, Mustafizur Rahman, Dwaine Pretorius, Shivam Mavi, Chetan Sakariya को टारगेट कर सकते हैं। ऑलराउंडर के रुप में Gerald Coetzee, Akeal Hosein, Michael Bracewell, Jason Holder जैसे खिलाड़ियों पर नजर होगी।
इन प्लेयर्स को चुनने की क्या है वजह?
LSG को मिडिल आर्डर में एक स्टेबल खिलाड़ी की जरुरत है। और ओपनिंग में एक बैकअप की जरुरत होगी। जो की Quinton De Kock, Prithvi Shaw हो सकते है। मिडिल आर्डर में भारतीय विकल्प की जरुरत होगी जो की Venkatesh Iyer, Sarfaraz Khan इसके लिए परफेक्ट हैं। गेंदबाजी में ये टीम Ravi Bishnoi, Mujeeb Rahman, Mustafizur Rahman, Dwaine Pretorius, Shivam Mavi, Chetan Sakariya जैसे खिलाड़ियोंको टारगेट कर सकती है। इसके अलावा all-rounder में Gerald Coetzee, Akeal Hosein, Michael Bracewell, Jason Holder को टारगेट करने का सोच सकती है।
