
SRH vs PBKS Abhishek:
SRH vs PBKS Abhishek: सनराइजर्स हैदराबाद पटरी पर आ गई है। हैदराबाद ने IPL के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज कर दिखाया। SRH ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने अपना पहला शतक लगाया, उन्होंने 141 रनों की पारी खेली, और PBKS को 8 विकेट से हराया।
Acknowledge HIM 👆
Abhishek Sharma | #PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/yIuFNzh2cB
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025
Read More: LSG vs GT Match Result: LSG ने गुजरात की जीत पर लगाया ब्रेक…
हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए, और ट्रेविस हेड ने 66 रन बनाए।
SRH vs PBKS Abhishek: श्रेयस की कप्तानी पारी
पंजाब भी कम नहीं रही, कैप्टन श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाकर टीम को 245 रन तक पहुंचाया था। इस सीजन में SRH की दूसरी जीत है जबकि PBKS की दूसरी हार है. श्रेयश की कप्तानी पारी के अलावा बाकी बल्लेबाजों के उपयोगी खेल से पंजाब ने 6 विकेट पर 245 का स्कोर बनाया था. लेकिन उसके बॉलर इसे बचा नहीं सके.
अभिषेक का पर्ची सेलिब्रेशन
अभिषेक ने 40 गेंद शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने जेब से एक पर्ची निकाली जिसमें लिखा था- ‘यह शतक ऑरेंज आर्मी के लिए.’ वे 14 चौकों और 10 छक्कों से 141 रन बनाने के बाद 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर प्रवीण दुबे के हाथों कैच देकर आउट हुए। इसके बाद हेनरिक क्लासन ने 21 और इशान किशन ने 9 रन बनाए।
🧡
Abhishek Sharma | #PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/OaD4YQEmTT
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025