Rcb Wear Green Jersey: IPL के 18वें सीजन का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के SMS स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिंक सिटी जयपुर में यहा पहला मुकाबला भी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 174 रन का टारगेट दिया।
This ground has often favoured a good chase.
Let’s begin ours! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #RRvRCB pic.twitter.com/CrVCII3ube
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 13, 2025
RCB ने RR को 9 विकेट से हराकर जीत हासिल की। विराट कोहली ने 62 और P Salt ने 65 रनो की पारी खेली। और देवदत्त ने 40 रनों का योगदान दिया।
लेकिन इस मैच में सबके दिमाग में एक ही सवाल आया और वो है की RCB लाल की जगह हरी जर्सी में खेलने क्यों उतरी।
Rcb Wear Green Jersey: RCB ने बदली जर्सी
इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया, और हरी जर्सी के साथ उतरी। टीम की ये जर्सी काफी खास है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ग्रीन जर्सी रिसाइकल फैब्रिक से बनी हुई है, जोकि फ्रेंचाइजी की व्यापक पहल का हिस्सा हैं। RCB का ग्रीन जर्सी पहनने का उद्देश्य Environment के संरक्षण और रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
Read More: Travis head and Maxwell Fight: मैच के बीच आपस में भिड़े हेड और मैक्सवेल, ट्रेविस हेड ने बताया कारण
RCB फ्रेंचाइजी Go-Green अभियान के तहत टीम ग्रीन जर्सी पहनती है। इस वजह से हर सीजन में एक मुकाबले में टीम ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरती है।
ग्रीन जर्सी में RCB ने खेले 14 मैच
Rcb Wear Green Jersey: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2011 में इसकी शुरुआत की थी। तब से अब तक RCB ने 14 मैचों में ग्रीन जर्सी पहनी है। इससे पहले IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने KKR के खिलाफ मैच में ग्रीन जर्सी पहनी थी। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ग्रीन जर्सी में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टीम ने ग्रीन जर्सी में अब तक सिर्फ 4 मैच ही जीती है।
