CSK vs KKR Dhoni: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का काफी बुरा हाल है. MS धोनी का कप्तानी करना भी चेन्नई सुपर किंग्स को हार से नहीं बचा सका। कोलकाता नाइट राइडर्स ने CSk को 8 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में पहले खेलते हुए CSK ने 9 विकेट खोकर 103 रन ही बनाए थे। KKR ने 10.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर ही टारगेट हासिल कर लिया।
வெற்றி! 🥳 pic.twitter.com/De6RZzUbHR
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2025
CSK vs KKR Dhoni: फॉम में CSK
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। टीम को टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार मिली। इस हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल के 9वें नंबर पर है। कोलकाता 6 मैचों में तीसरी जीत से टॉप-3 में पहुंच गई।
Read More: RCB vs DC Rahul and Virat: राहुल की शानदार पारी, DC की पांचवीं जीत, विराट ने रचा इतिहास
बतौर कप्तान उतरे थे धोनी
चेन्नई की टीम 6 मैचों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सकी और उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कई बार चेन्नई की टीम रनों का पीछा करते हुए हारी है. धोनी जब चेन्नई के लिए बतौर कप्तान इस सीजन पहली बार मैदान में आए तो लगा कि ये मैच तो टीम जीत ही जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ, बल्कि CSK 103 रन बनाकर आउट हो गई।
🎯1⃣0⃣4⃣ #CSKvKKR pic.twitter.com/S1iXPIWH97
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 11, 2025
