
IPL 2025 Teams Captain
IPL 2025 Teams Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है। सभी टीमों ने IPL के लिए कमर कस ली है। इस सीजन में 5 टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी। अब तक सभी 10 टीमों के कप्तान कंफर्म हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया है। इसके साथ ही सभी 10 टीमों के कप्तान के नाम कंफर्म हो गए।
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), पंजाब किंग्स (PKBS), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) नए कप्तान के साथ उतरेंगी। दिल्ली ने अक्षर पटेल को, लखनऊ ने ऋषभ पंत को, पंजाब ने श्रेयस अय्यर को, RCB ने रजत पाटीदार को और KKR ने अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है.
सभी 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट
1- दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल
2- सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस
3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार
4- राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
5- पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर
6- लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत
7- मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या
8- कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे
9- गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल
10- चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुरात गायकवाड़
IPL 2025 Teams Captain: 22 मार्च से शुरू होगा IPL
IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा। इस बार 13 शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे। IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। IPL का पहला मैच 22 मार्च को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7 बजे होगा। RCB ने इस बार कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी है, जबकि KKR की कमान सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के हाथों में है।
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी
IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगी। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के जानें माने सितारें परफॉर्म करेंगे। लेकिन समारोह में कौन से कलाकार परफॉर्म करेंगे, ये अभी इसकी कंफर्म होना बाकी है। ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम 22 मार्च को शाम को 6 बजे से शुरू होगा।