IPL 2025 Postponed Schedule Update: भारत और पकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL 2025 के मैचों को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लंबी बैठक और वर्तमान हालात को देखते हुए 9 मई यानि की आज लिया गया है, और आगे का शेड्यूल स्थिती को देखते हुए जारी किया जाएगा।
TATA IPL 2025 suspended for one week.
More details here 👇👇 | #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
Read More: India Pakistan war IPL 2025 cancelled: भारत-पाकिस्तान वॉर जारी, IPL 2025 के सभी मैच कैंसिल!
बोर्ड का अधिकारिक बयान…
‘IPL गवर्निंग काउंसिल ने सभी स्टेकहोल्डर्स से बात करने के बाद यह फैसला किया गया, इस दौरान ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की चिंताओं और उनकी भावनाओं के बारे में बताया। साथ ही ब्रॉडकास्टर, स्पोन्सर्स और फैंस के विचारों का भी ध्यान रखा गया। BCCI देश के सशस्त्र बलों की ताकत और तैयारियों में पूर्ण विश्वास रखता है. बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित में ऐसा करना उचित समझा।’
The decision was taken by the IPL Governing Council after due consultation with all key stakeholders following the representations from most of the franchisees, who conveyed the concern and sentiments of their players, and also the views of the broadcaster, sponsors and fans ;…
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
BCCI ने कहा कि…
“इस अहम समय पर BCCI मजबूती से देश के साथ है। हम भारत सरकार, सैन्य बलों और हमारे देश के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। बोर्ड हमारे सैन्य बलों के साहस, बहादुरी और स्वार्थ रहित सेवा को सलाम करता है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरता भरे काम करते हुए देश की सुरक्षा की और प्रेरणा दी”
At this critical juncture, the BCCI stands firmly with the nation. We express our solidarity with the Government of India, the Armed Forces and the people of our country. The Board salutes the bravery, courage, and selfless service of our armed forces, whose heroic efforts under…
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
चार बार भारत से बाहर खेला गया IPL
1. साल 2009 – पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में
2009 में भारत में लोकसभा चुनाव होने के कारण सरकार ने IPL मैचों के लिए सुरक्षा देने में असमर्थता जताई। ऐसे में पूरे टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट किया गया। IPL के इतिहास में यह पहला मौका था जब सभी मुकाबले देश से बाहर खेले गए थे।
2. साल 2014 – पहला चरण UAE में, बाकी मैच भारत में
एक बार फिर लोकसभा चुनाव की वजह से IPL को दो भागों में बांटा गया। 16 से 30 अप्रैल 2014 तक पहला चरण UAE (अबू धाबी, दुबई और शारजाह) में खेला गया। इसके बाद जैसे ही चुनाव संपन्न हुए, 2 मई से टूर्नामेंट भारत में वापस लाया गया और बाकी के मुकाबले यहीं आयोजित किए गए।
3. साल 2020 – कोरोना महामारी के चलते UAE में हुआ पूरा टूर्नामेंट
2020 में कोरोना वायरस के चलते IPL को मार्च में आयोजित नहीं किया जा सका। बाद में सितंबर-नवंबर के बीच इसका आयोजन पूरी तरह से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया गया। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इस सीजन का खिताब अपने नाम किया था।
4. साल 2021 – भारत में शुरू, UAE में खत्म
2021 में IPL का आयोजन 9 अप्रैल से भारत के चार शहरों – दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में शुरू किया गया। लेकिन मई के पहले सप्ताह में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे, जिससे टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा।
बाद में BCCI ने फैसला लिया कि बचे हुए मैचों को सितंबर-अक्टूबर में UAE में आयोजित किया जाएगा। इस तरह यह सीजन दो हिस्सों में और दो देशों में खेला गया।
बीते दिन मैच किया गया था रद्द..
IPL 2025 के 18वें सीजन का 58वॉ मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जा रहा था, लेकिन पहले मैच बारिश की वजह से देरी से शुरु हुआ। और फिर धर्मशाला में ब्लैकआउट होने की वजह से मैच रद्द कर दिया गया, जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला।
Read More: RCB vs LSG Match Today: लखनऊ को हार मिली तो प्लेऑफ की रेस हो जाएगा बाहर?
इस मैच में पंजाब टीम टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी लेकिन 10.1 ओवर तक ही मैच खेला गया, जिसमें टीम ने 122 रन बनाए, जिसमें प्रियांश 34 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गए जबकि प्रभसिमरन 50 रन बनाकर नाबाद रहे। IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने दर्शकों को स्टेडियम खाली करने को इशारा किया। और मैच सुरक्षा के चलते रोक दिया गया।
