
IPL 2025: IPL के 18वें सीजन का ऐलान, 21 मार्च से होगा शुरू
IPL 2025: IPL 2025 के 18वें सीजन का ऐलान हो गया है जिसकी शुरुआत 21 मार्च को कोलकाता से होगी और IPLका फाइनल 25 मई को होगा। IPL कमेटी ने सभी फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट शुरू होने की डिटेल भेज दी है, जिससे कि वे खिलाड़ियों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दें। अभी IPL का पूरा शेड्यूल ज़ारी नहीं किया गया है।
Read More: BCCI SECRETARY:काैन हैं बीसीसीआई के नये सचिव और काेषाध्यक्ष
चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से लेट हुआ IPL
उम्मीद की जा रही है की जनवरी के आखिर तक शेड्यूल जारी किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के चलते इस बार IPL देर से शुरू होगा। बता दे कि 9 मार्च को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा, इस कारण IPL को 11 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है ताकि खिलाडियों को पर्याप्त आराम का समय मिल सके ।
IPL 2025: कोलकाता में खेला जाएगा पहला मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक पाकिस्तान और UAE में खेली जाएगी। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो भी प्लेयर्स के पास पर्याप्त आराम के लिए समय मिलेगा। IPL की परंपरा अनुसार पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होमग्राउंड पर खेला जाता है इसी के मद्देनज़र सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के होमग्राउंड कोलकाता में खेला जायेगा
IPL 2025: हालांकि KKR का सामना ओपनिंग मैच में किस टीम से होगा यह अभी तय नहीं है पर जनवरी अंत तक पूरी जानकारी BCCI द्वारा जारी की जा सकती है l 18वें सीजन में 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जायेंगे l
Description – IPL inauguration date announced full schedule still awaited.