IPL 2024 का खुमार इस बार सभी के सर पर खूब जोर से चढ़ा है। आईपीएल 2024 में इस सीजन में एक से बढ़ कर एक मैच देखने को मिले हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिल पाने के बाद जैक फ्रेजर मैगर्क पहली बार मैदान पर उतरे इस बल्लेबाज ने आंधी ही ला दी। ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का मानो मजाक बना दिया। मैगर्क ने इस मैच में सिर्फ 20 गेंदों में 50 रनों की आतिशी पारी खेल दी।
IPL 2024: शानदार फॉर्म में है युवा खिलाड़ी
बता दें दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर मैगर्क ने इस सीजन 4 अर्धशतक लगाए हैं। जिसमें से 3 अर्धशतक 20 से कम बॉल पर हैं। मैगर्क ने अपने पिछले दो अर्धशतक 15 गेंदों पर लगाए और अब उन्होंने 19 गेंदों में बना कर दिखाया। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 3 छक्के और 7 चौके जमाए। इतना ही नहीं उन्होंने आवेश खान के 1 ही ओवर में ही 28 रन ठोक डाले।
IPL 2024 में मैगर्क का प्रदर्शन
आपको बतादें ये युवा ओपनर पहली बार IPL खेल रहा है और अपने पहले ही सीजन में मैगर्क ने फैंस को इम्प्रेस कर दिया है। उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में 309 रन बना दिए हैं। साथ ही मैगर्क के बल्ले से इस सीजन में कुल 26 छक्के और 30 चौके निकले हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235 से ज्यादा का रहा है। इस खिलाड़ी ने पावरप्ले में काफी शानदार बल्लेबाजी की है। ये खिलाड़ी पावरप्ले में अबतक 96 बॉल में 245 रन बना चुका है। जिसमें 19 छक्के शामिल हैं। पावरप्ले में मैगर्क का स्ट्राइक रेट 255 से ज्यादा का रहा है।