भारत सरकार ने बजट 2024 में प्रस्तावित internship programe में प्रस्तावित स्कीम को लागू करने की तैयारी
शुरू कर दी है I सूत्रों के अनुसार भारत सरक्कार के अधीन कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय इस स्कीम को लागू करने की
गाइडलाइन्स जल्द ही जारी करने जा रही है I इस स्कीम को बेहतर तरीके से चलाने के लिये मंत्रालय एक portal भी
शुरू करने जा रही है I
Contents
स्कीम की खासियतें –
इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिये युवाओं को skill development की ट्रेनिंग के आलावा रोज़गार के अवसर भी
प्रदान किये जायेंगे I कॉर्पोरेट जगत ने सरकार की इस स्कीम को काफी सराहा है और सूत्रों के अनुसार अडानी ग्रुप,
रिलायंस ग्रुप और महिंद्रा जैसे कंपनियों ने इस स्कीम को काफी सराहा है और इस स्कीम में अपनी रूचि दिखाई है I
स्कीम के नियम –
Internship Skill Development scheme में युवाओं को ऐसी स्किल्स सिखाई जाएगी जो उन्हें रोज़गार दिलाने में
मदद करेंगी I इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल होने के लिये युवाओं को कुछ पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा और
युवाओं की उम्र 21 से 24 वर्ष की होगी और उनकी पारिवारिक आय रु 8.00 लाख सालाना से ज़्यादा नहीं होनी
चाहिये I इस स्कीम के अंतर्गत जो युवा कोई डिग्री कोर्स कर रहे हैँ या कोई नौकरी कर रहे हैँ वप इस स्कीम में शामिल
होने के लिये पात्र नहीं होंगे I
कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व ( CSR ) –
इस स्कीम में आने वाले ख़र्चे और संरचना को बनाने के लिये सरकार इसमें कॉर्पोरेट भागीदारी सुनिश्चित करेगी और
कॉर्पोरेट्स अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत इस स्कीम में आने वाले सभी खर्चो को वहन करेगी I इस स्कीम
के तहत हर इंटरनेट को रु 5000 प्रति महा स्टॉपफंड दिया जायेगा जिसमे रु 500 कॉर्पोरेट CSR के तहत देंगे और रु
4500 भारत सरकार अदा करेगी I इसके आलावा रु 6000 सरकार द्वारा इंटरनेट को एकमुशत दिए जायेंगे I
इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत कॉर्पोरेट ना केवल अपने मुख्य कारोबार के अंदर बल्कि अपनी सब्सिडीयरी और ग्रुप
कंपनीज में भी इन युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करेंगी I
Internship Portal –
इस internship प्रोग्राम की ख़ास विशेषता internship portal है I इस स्कीम में शामिल युवाओं और कंपनीयाँ के लिये
यह portal एक सेतु की तरह काम करेगा और युवाओं को अपनी skill और पसंद दर्शाने के लिये एक आसान फॉर्म
भरना होगा जिसमे portal में शामिल सभी कंपनियों में उपलब्ध रोज़गार के अनुसार portal स्वयं मिलान करेगा
और योग्यता अनुसार उम्मीदवारों का बायोडाटा तैयार कर सम्बंधित कंपनियों को भेजा जायेगा ताकि कम्पनियाँ
अपनी ज़रूरत अनुसार योग्य उम्मीदवार चुन सकें I