Internet facility in government schools : सभी शासकीय स्कूलों में इंटरनेट सुविधा जल्द,AI तकनीक से होगी पढ़ाई
Internet facility in government schools : रतलाम जिले के आलोट में शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सांदीपनि विद्यालय और नवोदय स्कूल की डबल सौगात दी. 40 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने इन दोनों स्कूलों के शुरू होने से आलोट में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास होगा. अब छात्रों को पढ़ाई के लिए रतलाम या फिर उज्जैन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोकार्पण कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत भी शामिल हुए.
सरकारी स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा
इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना बनाई है कि देश के सभी सरकारी स्कूलों में इंटरनेट की व्यवस्था की जाएगी. एआई आधारित पढ़ाई करवाई जाएगी. वहीं, निजी स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में भी सुविधाएं दी जाएंगी. कुछ सालों में सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ा है. केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाई गई है.” बता दें कि आलोट के सांदीपनि विद्यालय में आसपास के 1600 से अधिक छात्र पढ़ाई कर सकेंगे. छात्रों को बस सुविधा भी मिलेगी.
क्षिप्रा और चंबल चलेगा क्रूज
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा “मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय काम किए जा रहे हैं. शैक्षणिक सत्र 2025 में 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षा के परिणामों में निजी स्कूलों के बजाए शासकीय स्कूल के बच्चों ने ज्यादा अच्छा प्रर्दशन किया है. नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं में भी सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी.” मुख्यमंत्री ने जवाहर नवोदय विद्यालय से मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किये जाने की घोषणा की. इसके साथ ही सीएम ने रतलाम जिले के सिपावरा में क्षिप्रा और चंबल के मिलन स्थल तक क्रूज चलाने की बात भी कही.
Watch Now :-“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारंभ।
Read More :- राजस्थान समेत 7 राज्यों में फिर से लू : असम-अरुणाचल में बाढ़ से राहत🔥
