International Yoga Day 2025 CM Dhami Message: उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। उन्होंने योग को भारत की प्राचीनतम और सम्पूर्ण जीवन पद्धति बताया।
योग- ‘भारत की महान सांस्कृतिक धरोहर’
सीएम धामी ने कहा कि योग केवल शरीर की कसरत नहीं है, बल्कि यह भारत की उन प्राचीनतम जीवनशैलियों में से एक है जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से संतुलित बनाती है। उन्होंने कहा, ‘योग एक संपूर्ण जीवन दर्शन है, जो व्यक्ति को अपने भीतर झांकने और संतुलन साधने की प्रेरणा देता है।”
‘तनावमुक्त, अनुशासित और सकारात्मक बनाता है योग’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि योग तनाव को कम करता है, मन को शांत करता है और जीवन में अनुशासन लाता है। उन्होंने बताया, “शांति से संतोष मिलता है, संतोष से हम अहिंसा की ओर बढ़ते हैं और यही मार्ग हमें ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना तक ले जाता है।” योग, जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाता है।
read more: गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ ने किया योग, कहा – ‘योग से ही निरोगी काया संभव’
योग बना वैश्विक अभियान- सीएम धामी
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहते हुए कहा कि आज योग पूरी दुनिया में एक स्वास्थ्य और आत्मिक उन्नति का प्रतीक बन चुका है। मोदी जी की पहल ने योग को एक वैश्विक आंदोलन बना दिया है। दुनिया के 100 से अधिक देशों ने इसे अपनाकर भारत की इस अमूल्य धरोहर को मान्यता दी है।
‘योग को बनाएं दैनिक जीवन का हिस्सा’
मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे योग को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कहा, योग हमें न केवल स्वास्थ्य देता है, बल्कि यह हमारी सोच और व्यवहार को भी परिष्कृत करता है। यह हमें एक अच्छे नागरिक, स्वस्थ समाज और समर्थ राष्ट्र के निर्माण में मार्गदर्शन करता है।
प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं और प्रेरणा का संदेश

International Yoga Day 2025 CM Dhami Message: कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि योग को जीवन का आधार बनाकर ‘स्वस्थ भारत – समर्थ भारत’ के निर्माण में योगदान देंगे। उन्होंने योग को आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जरूरी बताया।
watch now: भोपाल में ‘PLEASE TRY VEGAN’ पोस्टर पर बवाल! | PETA का विवादित प्रचार | Bhopal Viral News
