International Forest Fair begins: मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि.. वन मेला का आयोजन अनूठा है. जिसमें कई राज्यों के लोग शामिल होंगे..

बता दें की ये मेला का 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाम 5 बजे शुभारंभ करेंगे. मेले का आयोजन 23 दिसंबर तक किया जाएगा.
International Forest Fair begins: इस दौरान संस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे

जानकारी के अनुसार इस मेले में 300 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे. इस वन मेले में भूटान और नेपाल के प्रतिनिधि भी पहुंचेंगे होंगे.
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होगा. इस दौरान संस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे.
International Forest Fair begins: मॉनिटरिंग की जा रही है जांच की जा रही है.
इस दौरान पत्रकारों ने उमरिया बाघ कांड मामले को लेकर सवाल किए.. जिसपर मंत्री दिलीप ने कहा कि.. हमारे सब संज्ञान में है, कोई भी घटनाक्रम होता है हम लगातार देखते हैं. और मॉनिटरिंग की जा रही है जांच की जा रही है.
वहीं उन्होंने बाघों की मौत को प्राकृतिक बताया। उन्होंने कहा कि मौत प्राकृतिक रूप से भी होती है..
International Forest Fair begins: पन्ना में कैबिनेट की सफारी और NTCA मामले पर कही ये बात
वहीं राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने पन्ना में कैबिनेट की सफारी और NTCA के मामले को लेकर कहा कि.. कई पत्रकार भी वहां पर मौजूद थे, इस मामले पर और क्या कहा जाए हम सब साथ में ही थे..
read more: Pratima Bagri statement: विपक्ष कौन होता है? इस्तीफे के सवाल पर मंत्री बागरी की दो टूक
