Contents
जान ले RPF के नियम
Instagram Reels: अगर आप रेलवे स्टेशनों या ट्रैक पर रील बनाने की सोच रहे है तो रुकिए पहले ये खबर जान ले.नहीं तो आपको अपने इस शौक के लिए जेल जाना पड़ सकता है.दरअसल रेलवे पुलिस फोर्स अभियान चलाने जा रहा है. इसके तहत रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर सेल्फी और रील बनाने वालों पर नजर रखी जाएगी. जैसे ही कोई ऐसा करते मिलता है तो उसे आरपीएफ के जवान पकड़कर सीधे थाने लेकर जाएंगे. जहां ऐसे लोगों को भारी भरकम जुर्माने के साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
Instagram Reels: सीसीटीवी से होगी निगरानी
रेलवे प्रशासन उन जगहो को पोइंटेड करेगा जहां लोग सेल्फी और रील बनाते हैं. इन स्थानों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी साथ ही आरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. “सेल्फी और रील बनाने वालों को पकड़ने के लिए रेलवे प्रशासन अगले महीने से अभियान शुरू करने जा रहा है. इसके तहत स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक पर आरपीएफ की सघन निगरानी रहेगी.
Read More- Latest MP News: एमपी के कर्मचारियों पर होगी पैसों की बारिश
Instagram Reels: नाबालिगों पर भी होगा एक्शन
अभी तक इंस्टाग्राम, वाट्सअप और फेसबुक समेत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेमस होने के लिए जो नाबालिग रील बनाते है.उन्हे आरपीएफ अब तक समझाइश देकर छोड़ देती थी लेकिन अब ऐसे लोगों को छूट नहीं मिलेगी, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. बतादें कि बीते 9 महीने में भोपाल मंडल के अंतर्गत सेल्फी लेने और रील बनाने के 6 मामले सामने आए. इसमें 5 मामले नाबालिग बच्चों के खिलाफ थे.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
शौक के चक्कर में गई कई जान
बीते 19 जून 2024 को विदिशा में सेल्फी लेते समय एक युवक की मौत हो चुकी है. घटना के समय युवक रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था. उसी समय एक मालगाड़ी गुजरी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं बीते 4 दिन पहले ग्वालियर में रील बनाते समय 2 लोगों की जान जा चुकी है.