11 साल के जख्मी बच्चे श्रीतेज की हालत नाजुक है और वो वेंटिलेटर पर है. अल्लू अर्जुन ने भी बच्चे की सेहत पर चिंता जताई है. इसके अलावा खुद अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी बच्चे की सेहत का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि बच्चे की हर संभव मदद पुष्पा 2 की टीम करेगी.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले से ही तूफान ला दिया था. फिल्म के चौंकाने वाले आंकड़े अब भी आ रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन का समय हुआ है और कमाई के ताजा आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जहां फिल्में जो बढ़िया कमाई कर रही हैं उन्हें भी 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है. लेकिन पुष्पा 2 ने 2 हफ्ते के अंदर ही करीब 1000 करोड़ रुपये देश में और दुनयाभर में करीब 1500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसी बीच फिल्म के साथ दुर्भाग्य से संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना भी जुड़ गई. इस दौरान एक बच्चा जख्मी हुआ और उसकी मां का निधन हो गया. इस मामले में अल्लू अर्जुन पर केस चल रहा है. वहीं उनके पिता अल्लू अरविंद बच्चे का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे.
अल्लू अरविंद ने बच्चे की सेहत का लिया जायजा
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने कुछ समय पहले ही कहा था कि वे संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में घायल हुए श्रीतेज की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं लेकिन क्योंकि उनका नाम भी इस केस में जुड़ा है तो ऐसे में उन्हें इस समय अस्पताल जाने से मना किया गया है. लेकिन उन्हें बच्चे की नाजुक हालत का एहसास है और पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं. वहीं अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने भी श्रीतेज की हालत का जायजा लिया और वे अस्पताल पहुंचे.