INDW vs SLW 3rd Match: 5 मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। यह मैच तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। मैच शुरु होने के ठीक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दें कि, पिछले मैच में दीप्ति शर्मा टीम से बाहर थी, दरअसल उनकी तबियत खराब होने की वजह से वो दूसरा मैच नहीं खेल पाई थी, तो दीप्ति की जगह स्नेह राणा ने खेला था, जिन्होंने 11 रन बनाकर 1 विकेट लिया था।
सीरीज में भारत 2-0 से आगे
दोनों टीमों के बीच 5 सीरीज मैचों में से 2 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से दोनों मैच में भारत को जीत मिली। पहले मैच में 8 विकेट से दूसरे मैच में 7 विकेट से श्रीलंका टीम को मात दी। अगर आज का मैच भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम जीत गई तो सीरीज पर भारत का कब्जा हो जाएगा।
Vizag ✈️ Trivandrum
Travel diaries, ft. #TeamIndia 🙌#INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5CltmEyDHr
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 25, 2025
कहां देखें मैच?
भारत और श्रीलंका टीम के बीच का लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार और लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
श्रीलंका टीम
चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा।
