
महिलाओं का दंगल
टैलेंट देख सीएम यादव ने किया बड़ा ऐलान
INDORE WRESTLING COMPETITION: मध्य प्रदेश में महिला कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए अब राज्य सरकार प्रदेश भर में महिला कुश्ती और दंगल को बढ़ावा देने जा रही है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित कुश्ती दंगल के अवसर पर उक्त घोषणा की. शहर के दयालबाग में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती दंगल में देसी कुश्ती को भारत की विरासत बताया.
देश विदेश की पहलवानों ने दिखाया दम

महिला कुश्ती में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, मंगोलिया और नेपाल के अलावा दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, महू, खातेगांव के अलावा दूसरे शहरों की 54 पहलवानों ने कुश्ती का दम दिखाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक भी मौजूद थी.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
महिला पहलवानों ने दिखाय दम
प्रतियोगिता में देश-विदेश की 54 महिला पहलवानों ने हिस्सा लेकर अखाड़े में दम-खम दिखाते हुए अपनी शारीरिक और मानसिक शक्ति का जोरदार प्रदर्शन किया. कुश्ती के परंपरागत और आधुनिक दांव-पेंच लगाकर हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. दर्शकों ने भी महिला पहलवानों के इस दंगल का जमकर लुत्फ उठाया और महिला पहलवानों की खूब प्रशंसा की.
भारत की पहचान खेलों से रही है: सीएम (INDORE WRESTLING COMPETITION)
सीएम मोहन यादव ने कहा, ”यह आयोजन मेरी कल्पना से भी ज्यादा अच्छा है. प्राचीनकाल से भारत की पहचान कुश्ती, मलखंभ और कबड्डी जैसे देशी खेलों से रही है. ओलंपिक में अक्सर हम यह मान लेते हैं कि कुश्ती में तो पदक निश्चित रूप से मिलेगा ही. भारत की बेटियों ने विदेशों में भारत का मान बढ़ाया है.