indore water crisis death update: इंदौर। दूषित पानी ने एक और जान ले ली है। 69 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद रविवार दोपहर उनका निधन हो गया। इससे मौतों का आंकड़ा अब 17 हो गया है। यह हादसा भागीरथपुरा इलाके में फैल रही जलजनित बीमारी का सबसे गंभीर संकेत माना जा रहा है।
indore water crisis death update: उल्टी-दस्त से किडनी फेल
ओमप्रकाश शर्मा मूल रूप से धार जिले के शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले थे और कुछ दिनों पहले अपने बेटे से मिलने इंदौर आए थे। 1 जनवरी से उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में उनकी किडनी फेल होने की पुष्टि हुई। 2 जनवरी को उनकी हालत और खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन तमाम इलाज के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी। परिवार का कहना है कि वे पहले से ब्लड प्रेशर के मरीज थे और दूषित पानी के सेवन से उनकी सेहत और बिगड़ी।
Also Read-इंदौर के बाद गुजरात में जहरीला पानी: गांधीनगर में 104 बच्चे बीमार
indore water crisis death update: अस्पतालों में भीड़, हालत गंभीर
भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह से अब तक 398 मरीज अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 256 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 142 का इलाज जारी है। बॉम्बे हॉस्पिटल में 11 मरीज आईसीयू में हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बनी हुई है।
Also Read-CM MOHAN YADAV BAYAN:मीना समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में व्यापक सर्वे और जांच अभियान तेज कर दिया है। 4 जनवरी को 2354 घरों में जाकर 9416 लोगों की जांच की गई, जिसमें 20 नए मरीज मिले। राहत कार्यों के तहत हर घर में ओआरएस पैकेट, जिंक की गोलियां और क्लीन वाटर किट वितरित की जा रही हैं। 17 टीमें लगातार जागरूकता और बचाव कार्य में जुटी हैं।
