INDORE VIRAL NEWS: इंदौर के खजराना में अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. जैसे-जैसे तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है, वैसे-वैसे लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नए-नए जुगाड़ अपना रहे हैं. ऐसा ही जुगाड़ यहां पटेल परिवार ने किया. अपने बेटे की बारात को धूप से बचाने के लिए चलित टेंट का इंतजाम किया.

इस बारात में खास बात यह रही कि बारातियों के ऊपर एक बड़ा कपड़े का तंबू लगाया गया, जिसे चलित टेंट के रूप में इस्तेमाल किया गया. इस तंबू को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारियों ने पकड़ा और बारात के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ाया….
INDORE VIRAL NEWS: सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर हो रहा वीडियो
यह दृश्य लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वे सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कई लोग तो कह रहे हैं. अब शादी में जाना है तो ऐसी ही बारात में.
40 पार कर गया तापमान
बता दें कि इस समय देश के अनेक हिस्सों में लू और गर्म हवाओं के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दिन में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. ऐसे में विवाह समारोहों में मेहमानों की उपस्थिति भी कम हो रही है. लेकिन इंदौर के पटेल परिवार ने अपने मेहमानों को इस तपती गर्मी से बचाने के लिए नायाब इंतज़ाम किया.
INDORE VIRAL NEWS: इससे पहले वायरल हुए थे चलित कूलर
इससे पहले भी इंदौर में एक होटल व्यवसायी ने अपनी शादी में चलित कूलरों का इंतज़ाम कर गर्मी से निपटने का अनोखा तरीका अपनाया था. अब इस चलित टेंट वाली बारात ने फिर साबित कर दिया कि इंदौर न केवल सफाई में नंबर वन है, बल्कि नवाचार और स्मार्ट सोच में भी अव्वल है.
