
Indore Suicide: मध्यप्रदेश मेें आए दिन सुसाइड के मामले सामने आ रहे है। नया मामला इंदौर से है। जूनी इंदौर इलाके में BBA के एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। दिन-दहाड़े विशाल वाधवानी ने टीवी का वॉल्यूम तेज किया और फांसी लगा ली।

Indore Suicide: फंदे पर लटक रहा था बेटा
मां शाम को जब नींद से जागी तो उसने बेटे के कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई जवाब नहीं दिया तो वेंटिलेशन से झांककर देखा। तो बेटा फंदे पर लटक रहा था। मां ने घर पर मौजूद चाचा को बुलाया, उन्होंने दरवाजा तोड़कर बेटे को निकाला। उसकी सांसें नहीं चल रही थी। विशाल को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टीवी की वॉल्यूम बढ़ाकर किया सुसाइड
Indore Suicide: जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम विशाल (21) पुत्र अनिल वाधवानी निवासी जीवनदीप कॉलोनी है। विशाल इल्वा कॉलेज से BBA सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। पिता अनिल ने बताया कि विशाल शनिवार दोपहर में खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया।
Read More: Bhopal: जली नहीं तो कर दिए टुकड़े-टुकड़े..बेटी की मौत की नहीं मान रही थी गलती
यहां पर टीवी का वॉल्यूम बढ़ाकर टीवी देखने लगा। करीब शाम 5 बजे उसकी मां उठी तो विशाल का दरवाजा बंद देखकर उसे टीवी की आवाज कम करने के लिए कहा, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। फिर अंदर झांककर देखा और मेरे छोटे भाई को बुलाया। हॉस्पिटल लेकर गए तो डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Indore Suicide: 16 दिन से था नानी के घर
मृतक 16 दिन से नानी के यहां बुरहानपुर था। और बीते शनिवार को ही लौटा था। उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने विशाल का फोन जब्त कर लिया है।